February 23, 2025 9:16 AM

Menu

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्मान समारोह में मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित

 

-राजा चन्डोल इंटर कॉलेज के छात्रों का बना रहा दबदबा

-शिवलोचन 97% अंक के साथ पूरे जिले में रहे अव्वल

-नन्दगोपाल 95% अंक के साथ दुद्धी तहसील में अव्वल

आशिष गुप्ता/दिनेश चौधरी
लिलासी/सोनभद्र- (सोनप्रभात)

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों को म्योरपुर ब्लाक के लिलासी में स्थित राजा चन्डोल इंटर कॉलेज में अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
शिवलोचन पुत्र रूपचंद कक्षा 11 के छात्र ने पूरे जिले ने सर्वाधिक 97% अंक अर्जित कर जिला टॉपर बने। नन्दगोपाल पुत्र भगवानदास कक्षा 11 ने 95% अंक अर्जित कर तहसील में प्रथम स्थान लाये।

अखिल विश्व गायत्री परिवार से आये अर्चना गुप्ता तथा उनके साथ आये सहयोगियों के द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। वही उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया।सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 लखन राम जंगली ,प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद , अध्यापक रामलखन यादव, अशोक कुमार, आशिष गुप्ता, भाग्यनारायण, रामशकल, सत्यनारायण, श्यामचरण, कमलेश समेत विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On