February 22, 2025 7:01 PM

Menu

भारत की राजधानी दिल्ली में भाजपा कों स्पष्ट बहुमत पर दुद्धी चौराहों पर जश्न में फूटे बम,पटाखे, बटी मिठाईया

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र 

दुद्धी, सोनभद्र। देश की राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा के स्पष्ट बहुमत हासिल करने पर शनिवार को पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओ ने दुद्धी में जमकर जश्न मनाया। तहसील तिराहे पर करीब 4 बजे पटाखे फोड़कर एवं मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया इसके बाद ढोल-नगाड़ो के साथ संकट मोचन मंदिर के सामने बड़े उद्घोष के साथ ख़ुशी जाहिर की गई। भाजपा 48 सीट जीती।आम आदमी पार्टी (AAP) भी 22 सीट जीती है। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।



बता दें कि भाजपा ने 1993 में 53 सीटें यानी दो तिहाई बहुमत हासिल किया था। 5 साल की सरकार में मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज कों सीएम बनाया गया था ।



2025 की इस चुनाव में  AAP के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव जीत गई हैं। सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। हार के बाद केजरीवाल बोले- हमें हार स्वीकार है। भाजपा को जीत की बधाई देता हूं।दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदीया,व संजय कुमार आदि बड़े शीर्ष नेताओं का भ्रष्टाचार में जेल जाना और ईमानदारी का दिखावा, शीश महल जैसा महंगा भवन ,बात बात केन्द्र सरकार से टकराहट, गाली गलौज की अमर्यादित राजनीत,ईडी सीबीआई, चुनाव आयोग, एल जी से जानबूझकर टकराहट कर संवैधानिक संस्थाओं कों अपमानित करना आदि से जनता जनादेश जवाब दिया।



दुद्धी में जीत के बाद जश्न के मौके पर जिला प्रतिनिधि मनोज सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि,सूरजदेव,निवर्तमान जिला महामंत्री विपिन बिहारी,भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, महामंत्री प्रेमनारायण,मनीष जायसवाल, सुमित सोनी,संदीप कुमार,गोरखनाथ, पूर्व सभासद गोपाल सोनी,अनुरोध भोजवाल, बब्लू केशरी, संजय जायसवाल, पीयूष कसेरा, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On