विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
- सिमरिया गांव पहुंचे कांग्रेस के कई दिग्गज।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह “ राहुल भईया” के निर्देशनुसार इस साल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने “भारत जोड़ो “पद यात्रा के उद्देश्य को सफल बनाने हेतु हरिजन ,आदिवासी व ग्रामीण जन, गरीब महिलाओं बच्चों के साथ मिलकर दीवाली मनाई,सिंगरौली ज़िले के भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बताया कि आज दीवाली के पावन पर्व पर आज और कल अर्थात दीवाली के दूसरे दिन भी सिंगरौली ज़िले पदयात्रा निकाल कर जन जागरण अभियान चलाया।
अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के तहत 3570 किलोमीटर पदयात्रा जो अभी कन्यकुमारी से चलकर केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक होते हुए आँध्रप्रदेश पहुँची है ,अब तक राहुल गाँधी 43 दिन लगातार पैदल चलकर लगभग 1400 किलोमीटर पद यात्रा पूरी कर चुके है ,उनकी पदयात्रा मध्यप्रदेश में 24 नवम्बर के आस पास महाराष्ट्र से बुरहानपुर में प्रवेश करेगी जो की 16 दिन मध्य प्रदेश में चलते हुए उज्जैन इंदौर आगरमालवा ज़िला होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी , राहुल गाँधी जी के पद यात्रा के उद्देशों व विचारों को जन जन तक पहुचाने हेतु कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रत्येक ज़िले के प्रत्येक,गांव, ब्लॉक, नगर में पद यात्रा निकाल रही हैं , जिससे भा जपा सरकार की जन विरोधी नीति जैसे बेरोज़गारी , ग़रीबी , अशिक्षा , महिलाओं पर हो रहे अत्याचार , प्रशासन की निरंकुशता बारे में जनता को अवगत करा सके।
इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष आ. अजय सिंह “राहुल भईया” व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के निर्देशन में सिंगरौली ज़िले के हर क्षेत्र में भारत जोड़ो पदयात्रा निकली जा रही हैं, अत: कल दीवाली पर्व पर माँड़ा तहसील के सुदूर आदि वासी ग्राम सेमरिया में पद यात्रा निकाल कर गाँधी चौपाल लगाई गई।
जिसमें बच्चोंको मिठाई व गरीब माताओं बहिनों को पूजन सामग्री तथा मिष्ठान्न वितरित की गई इस भारत जोड़ो पद यात्रा में मुख्य रूप से गाँधी चौपाल समन्यवयक अमित दिवेदी , ज़िला कांग्रेस कमेटी शहर के कार्यवाहक अध्यक्ष रामशिरोमणि शाहवाल , ज़िला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष व यूथ ज़िला समन्वयक भारत जोड़ो यात्रा सूर्या दिवेदी , ज़िला कांग्रेस कमेटी (एस सी प्रकोष्ट )के अनिल वर्मा , वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण सिंह मकरोहर, ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सुषमा वर्मा , मनोज साह उप अध्यक्ष ज़िला यूथ कांग्रेस , सेमारिया सरपंच पति रामशैनी पनिका , मकरोहर सरपंच पति अरविन्द साह ,राम अवतार साहू , जनपद सदस्य व पूर्व सरपंच पति वरकत अली , उप सरपंच पति रामबली साह , रामसूचित साह , दीनदयाल बैगा, लंका बैगा , रामचन्द्र नाई , अमित साह , राजेश पाण्डेय, सुरेश सिंह , अश्फ़ाक , भानु प्रसाद यादव ,रामप्रसाद विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे!! ग्राम वासियों ने कांग्रेस जनों के इस कार्य को काफी सराहा है!!
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.