- 1 अगस्त 2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के 7 सदस्यों की पीठ द्वारा दविंदर सिंह बनाम पंजाब राज्य केस में आरक्षण में उपवर्गीकरण के विरोध में भारत बंद।
- साप्ताहिक बंदी बुधवार का दुद्धी में मिला लाभ।
दुद्धी/ सोनभद्र : जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव से बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के भारत बन्द के आह्वान पर दुद्धी रामलीला मैदान पर लगभग हजार की संख्या में अनुसूचित जाति , जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग आदि के लोग जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च करते हुए मां काली मंदिर तिराहा तक एससी एसटी के सम्मान में बसपा है मैदान में , संविधान के साथ खिलवाड़ बंद करो बंद करो , पिछड़े वर्गों में बटवारा बंद करो आदि गगन भेदी नारों के साथ तहसील परिसर पहुंचा ।
महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा उप जिला अधिकारी दुद्धी सोनभद्र के नाम 11 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र जिसमे 1 अगस्त 2024 माननीय सुप्रीम कोर्ट के 7 सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा दविंदर सिंह बनाम पंजाब राज्य के केस में एससी एसटी वर्गों को आरक्षण देते समय क्रीमी लेयर लागू कराने व एससी एसटी के आरक्षण में उपवर्गीकरण से अनुसूचित जाति जनजाति को नुकसान होने , सुप्रीम कोर्ट के आदेश से आरक्षण खत्म होने से संविधान शिल्पिकार बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान को ठेस पहुंचाने , एससी एसटी के आरक्षण का मूल आधार सामाजिक शोषण न की आर्थिक । देश आजादी के बाद छुआछूत आदि के दंश का जिक्र, सरकारी नौकरी में प्राइवेट करण के करंट एससी एसटी के भारी नुकसान पहुंचा, नॉट अवेलेबल नॉट सूटेबल ( उपलब्ध नहीं उपयुक्त नहीं ) के सिद्धांत का उपयोग करके एससी एसटी वर्गो का लाखों की संख्या में रिक्तियां कर सामान्य वर्ग की भर्ती करना , आजादी के बाद से प्रोन्नत में आरक्षण मिल रहा था परंतु सुप्रीम कोर्ट के आदेश जो नागराज के सम्बन्ध में था के तहत खत्म कर दिया गया उक्त आदेश को निष्प्रभावी बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के अथक प्रयास से संवैधानिक संशोधन विधेयक लाकर राज्यसभा में पारित कराया गया था परंतु लोकसभा में कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी द्वारा सांसदों को उकसाकर विधेयक की प्रतियां फाड़ी गई तब से आज तक प्रमोशन में आरक्षण का विधेयक लोकसभा में पारित नहीं कराया गया की निन्दा आदि संदर्भित 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी के द्वारा प्रेषित किया ।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी , जी एस यू , अखिल वर्षीय आदिवासी गोंडवाना महासभा आदि संगठनों का समर्थन मिला। इस मौके पर रामविचार गौतम बसपा मंडल प्रभारी मिर्जापुर , विधानसभा दुद्धी अध्यक्ष संदीप भारती , प्रधान सुरेंद्र पासवान , रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट , रामेश्वर राव एडवोकेट, संतोष कुमार गौड ,सुखदेव भारती , राजू गुप्ता , मोहन पनिका , बाबूराम प्रजापति , फौजदार सिंह परस्ते,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अशर्फी सिंह परस्ते , राजेश कुमार धूसिया, विनेश गौतम, राम लखन भारती, गोगपा से सुरेंद्र पोया , जिला पंचायत सदस्य जनकधारी सिंह गौड , डॉ राजकुमार भारती , धर्माचार्य सुखदेव सिंह पोया, जगदीश कुमार गौतम , महेन्द्र भारती , सुभाष भारती आदि लगभग हजार लोग उपस्थित रहे । सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस क्षेत्रा अधिकारी दुद्धी, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी, कस्बा प्रभारी दुद्धी सहित पुलिस एवं पी एस सी बल के जवान मौजूद रहें।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.