- कई दशकों तक अपनी आवाज की जादू से विश्व में भारत का मान बढ़ाया।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी द्वारा आहूत तहसील प्रांगण दुद्धी में भारतरत्न, स्वर कोकिला, हृदय सम्राट लता मंगेशकर के मुंबई के ब्रिज कैंडिड हॉस्पिटल में 92 वर्ष की उम्र में निधन की आज प्रातः जानकारी मिलने के साथ ही जनमानस शोकाकुल हो गया, दीदी के नाम से मशहूर स्वर्गीय लता मंगेशकर वैश्विक महामारी करोना से पीड़ित थी और उन्हें निमोनिया हो गया था, कई दिनों तक वेंटिलेटर तक रहने के उपरांत स्थिति में सुधार हो गया था और वेंटीलेटर हटा दी गई थी, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल कल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जल्द स्वस्थ की कामना संदेश लेकर पहुंचे थे, परंतु होनी को कुछ और मंजूर था, आज अलसुबह उनकी मृत्यु से पूरा विश्व में उनके चाहने वाले मर्माहत व शोकाकुल है।
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर सन 1929 में इंदौर हुआ था, कवि प्रदीप द्वारा लिखी गीत ” ए मेरे वतन के लोगों ” सहित लगभग छः दशकों से अपनी गायकी से भारत ही नहीं अपितु विश्व पर अपना प्रभुत्व गायन के क्षेत्र में स्थापित किया, ईश्वर की प्रदत्त महान हस्ती ने अनगिनत पुरस्कार अर्जित किया l लगभग 30 भाषाओं में हिंदी और गैर फिल्मों में गायन किया l कलम की लेखनी अगर समुद्र की स्याही बनाकर भी लिखी जाए तो उनकी संगीत की साधना लेखन में कम होगी l
आंखों में आंसू है सबके ,हर कोई रोया है!
नही रात भर कोई, भारत वासी सोया है!
स्वर कोकिला स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न कहो,
लगता जैसे हमने अपनी , मां को खोया है!!– सुरेश गुप्त ”ग्वालियरी”
दुद्धी का जनमानस अश्रुपूरित श्रद्धांजलि 2 मिनट का मौन रखकर तहसील प्रांगण दुद्धी में स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, संरक्षक उपेंद्र कुमार तिवारी,राफे खान संवाददाता सहित जय बजरंग अखाड़ा समिति के उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार अग्रहरी, समाजसेवी कमलेश मोहन, अविनाश गुप्ता वाह वाह,नंदू कुमार गुप्ता,राजस्व कर्मी अरुण कुमार कनौजिया, कुंदन कुमार कनौजिया, अवधेश कुमार जयसवाल, दुद्धी क्रिकेट टीम के कप्तान इरफान, सहित वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार,अमरनाथ,सेराज खान,इब्राहिम खान, दीपक कुमार जयसवाल,राकेश कुमार गुप्ता, रवि सिंह, श्याम अग्रहरी, चंदन चौधरी, आनंद कुमार दुबे , दैवी शक्ति, ओम प्रकाश रावत,अजय गुप्ता, संवाददाता सहित दुद्धी के समस्त जनमानस ने दिवंगत आत्मा के शांति लिए ईश्वर से प्रार्थना किया l
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.