February 6, 2025 11:50 PM

Menu

भावुक पलों के बीच ब्लाक दुद्धी के बीआरसी में संपन्न हुआ शिक्षको का विदाई समारोह, शिक्षकों ने दी अपने वरिष्ठ शिक्षको को भावभीनी विदाई।

सोनभद्र/ आशीष गुप्ता – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • शिक्षक कभी रिटायर नही होता, ज्ञान के प्रकाश से सदा जग को आलोकित करता है। – धर्मेद्र मौर्य (ए बी एस ए) 

दुद्धी,बी.आर.सी. केंद्र दुद्धी में सेवानिवृत हो रहे वरिष्ठ शिक्षकों का विदाई समारोह धूमधाम से भावुक पलों के बीच मनाया गया।इस सत्र में सेवानिवृत हो रहे प्रधानाध्यापक शकील अहमद खान, अशोक सिंह व रोशन आरा ने बारी बारी से ब्लॉक दुद्धी में बिताए अपने यादगार संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि “दुद्धी हमेशा उनके यादों में रहेगा।यहां से जो प्यार व सम्मान मिला व अविस्मरणीय रहेगा।”

मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र मौर्या ने कहा कि “शिक्षक न तो कभी बूढ़ा होता है न तो कभी सेवानिवृत होता है।नौकरी की सेवावधि समाप्ति के पश्चात समाज के प्रति शिक्षक की जिम्मेदारी निरंतर जारी रहती है। तीनों ही वरिष्ठ शिक्षक कर्मठ व स्वच्छ छवि वाले हैं। आगामी जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए दिया।”

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष/ प्रदेश संगठन मंत्री श्री योगेश पाण्डेय ने कहा कि “शिक्षक समाज के लिये एक आदर्श होता है। वह समाज का सही मायने मे एक पथ प्रदर्शक होता है। उन्होंने सभी लोगो के आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया। बालक प्रिंस भारती को राज्य में गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।”

इस कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया। इस दौरान शिक्षक जितेंद्र चौबे, अरुण राय और विष्णु ने अपने गीतों से समां बांध दिया। इस अवसर पर पू.मा.वि.बीड़र के छात्र प्रिंस भारती को राज्य में गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवम् खेल शिक्षक यशवंत सिंह को उनके कर्तव्यनिष्ठा के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक श्री मुसई राम ने व्यक्तिगत बालक छात्र प्रिंस भारती को उपहार देकर सम्मानित किया।

इस दौरान ब्लाक संसाधन केंद्र दुद्धी में आयोजित सेवानिवृत शिक्षकों के विदाई एवं सम्मान समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष श्री योगेश पाण्डेय, जिला संरक्षक श्री जय प्रकाश राय, जिला महामंत्री श्री रविंद्र नाथ चौधरी,जिलाउपाध्यक्ष श्री जितेंद्र चौबे, जिला संगठन मंत्री श्री अभिषेक यादव, जिला मीडिया प्रभारी राजेश द्विवेदी, दुद्धी ब्लाक अध्यक्ष भोलानाथ,जयंत त्रिपाठी, मो.इलियास, सलीमुल्लाह, मुसईराम, सुनील पाण्डेय, नीरज कुमार,अवधेश कन्नौजिया, ऋषिणारायण यादव, चंद्रेश मौर्य, सदानंद मिश्र, विवेक शांडिल्य, धर्मेंद्र सिंह, विजय गुप्ता, राकेश शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, हृदय गिरि, लोकपति वर्मा, पुष्पराज सिंह, श्रुति सागर, उज्ज्वल मौर्य, बलवंत सिंह, नागेश दुबे, गुनाकर पाण्डेय, बृजेश मौर्य, कुलदीप चक्रवाल, अशोक पाल, बृजकुमारी सिंह, रेनू कन्नौजिया, पूजा सिंह आदि सैकडो की संख्या मे इन भावुक क्षणों में सभी ने सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विदाई दी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On