November 22, 2024 11:50 AM

Menu

भीषण गर्मी में पानी की किल्लत को लेकर  विरोध प्रदर्शन

* डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात लाइव

शिवदत्त दुबे के नेतृव में सैकड़ों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन



ओबरा।सोमवार को बिल्ली मारकुंडी टोला खैरटिया के हरिजन बस्ती में सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय के बगल में खराब पड़े हैंडपंप के पास पानी की किल्लत के लिए ग्रामीणों द्वारा एक विरोध प्रदर्शन शिवदत्त दुबे के नेतृत्व मे  किया गया । शिवदत्त दुबे ने बताया कि खैरटिया के विभिन्न हिस्से जैसे डीह बाबा के पास दीपु गुप्ता के घर के पास, हरिजन बस्ती में चंद्रबली भारती के घर के सामने, तथा हनुमान जायसवाल के घर के बगल में तमाम हैंडपंप खराब है जिसकी सूचना प्रधान , ग्राम सचिव, तथा सहायक खंड अधिकारी को दी गई लेकिन फिर भी पानी की समस्या को दूर नहीं किया और नहीं हैंडपंप को बनाया गया और ना ही टैंकर द्वारा पानी की सप्लाई की गई और और सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा यह लोग सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पानी की किल्लत के कारण ग्रामीण जनता में भारी आक्रोश है

सामुदायिक शौचालय के बगल में हैंडपंप लगभग 6 महीने से खराब है एक मोटर है जिसे केवल एक बाल्टी देने के बाद वह बंद हो जाता है फिर आधे घंटे बाद एक बाल्टी पानी देता है इस बस्ती में ना पीने का पानी है और ना ही शौचालय के लिए जिसके कारण इस बस्ती के पुरुष महिलाएं वह बच्चे बाहर खेतों मे शौच जाने के लिए विवश हैं प्रधानमंत्री मोदी जी की पानी की योजनाओं का सही तरह से क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा जिसके कारण आज इतनी आबादी के खैरटिया के टोला में प्रधानमंत्री की हर घर नल योजना को लागू नहीं किया गया आज इस भीषण गर्मी में पानी की बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं और पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से बनारसी भारती, राजेंद्र भारती, अमर, चंद्रबली गौतम, राजेश,, ओंकार रवि सुरेंद्र राहुल सियाराम राम रूप तारा मीना देवी मीना देवी सुनीता किरण नेहा नैना प्रियंका प्रिया स्नेहा मुन्नी पार्वती गुलहरी कबूतरी सरिता बसंती अनीता तमाम कई दर्जन ग्रामीण उपस्थित थे ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि यदि पानी की समस्या को अति शीघ्र दूर नहीं किया गया तो सारे ग्रामीण वासी एक बड़े आंदोलन के लिए बात होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व चोपन ब्लाक के अधिकारियों की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On