April 29, 2025 8:16 PM

Menu

भीषण सड़क हादसा: एंबुलेंस पर पलटी हाईवा, गर्भवती महिला समेत चार की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल।

सोनभद्र : सोन प्रभात / अनिल अग्रहरि 

शनिवार को दोपहर करीब 11:30 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान पहाड़ी के नीचे छातो त्रिमुहानी के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। सोनभद्र की ओर जा रही एक हाईवा ट्रक ने ओवरटेक के प्रयास में असंतुलित होकर चलती एंबुलेंस के ऊपर पलट गई, जिससे एंबुलेंस में सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे का भयावह मंजर

हादसा इतना भीषण था कि भारी-भरकम हाईवा ट्रक पूरी एंबुलेंस को कुचलते हुए ऊपर आ गिरा। हादसे के बाद घटनास्थल पर गिट्टी बिखर गई और एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एंबुलेंस को काटकर बड़ी मुश्किल से शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।

मृतकों और घायलों की पहचान

हादसे में मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

हीरावती देवी (25 वर्ष), पत्नी कौशल खरवार, निवासी कनहरा, थाना ओबरा, सोनभद्र (गर्भवती महिला)

सूरज बली खरवार (27 वर्ष), निवासी कनहरा, थाना ओबरा, सोनभद्र

मालती देवी (25 वर्ष), पत्नी जगवान, निवासी जुगल कोठी, थाना जुगैल, सोनभद्र

रामू, एंबुलेंस चालक का सहायक (पिता का नाम अज्ञात)

वहीं, गंभीर रूप से घायल दो अन्य व्यक्तियों में शामिल हैं:

कौशल कुमार खरवार उर्फ भाईलाल, निवासी कनहरा, थाना ओबरा, सोनभद्र

भंडारी शर्मा, एंबुलेंस चालक, निवासी संतनगर गुरमा, थाना रॉबर्ट्सगंज

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे के बाद फरार हुआ ट्रक चालक
ट्रक का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रास्ते से मलबा हटवाया और यातायात सुचारु कराया। सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार चालक की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

क्या था हादसे का कारण?

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाईवा ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में एंबुलेंस को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पलट गया। ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

शोक में डूबा इलाका

इस भीषण हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On