January 21, 2025 9:45 AM

Menu

भूत- प्रेत लगाने का लगाया आरोप साथ जान से मारने की धमकी।

  • तहरीर के एक सप्ताह बाद भी नही हुई कार्यवाही।

दुद्धी- सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र- कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गांव के अधेड़ आदिवासी लक्ष्मी पनिका ने पड़ोसी गांव तुर्रीडीह के आधा दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया जिसमें उल्लेख किया गया है कि  तुर्रीडीह निवासी ग्रामीणों द्वारा मार पीट और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

पीड़ित ने दिए तहरीर में लिखा है, कि पड़ोसी गांव का एक लड़का बीमार है और उसके परिजन और पड़ोसी मुझ पर आरोप लगा रहे है , कि तुम भूत प्रेत लगाए हो इस लिए लड़का बीमार है। पीड़ित ने आरोप लगाने वालों को समझाया भी की वह भूत प्रेत के बारे में न विश्वास करता है और न कोई जानकारी है।लेकिन वे लोग बीते 19 अगस्त को मारपीट पर उतारू हो गए और गाली गलौज किया।

स्थानीय ग्रामीणों ने लोगो को समझा कर वापस भेज दिया। पीड़ित ने बताया कि कोतवाली में मामले की लिखित जानकारी दी जा चुकी है और कार्यवाही की मांग की।पर एक सप्ताह बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है जबकि पड़ोसी गांव के लोग मुझे लगातार धमकी दे रहे है।

इस संदर्भ प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह के सीयूजी पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल बंद रहा वहीं एसएसआई वंशनरायण को तीन बार फोन करने बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया ,सीओ सीओ संजय वर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है, दिखवाते है कि क्या मामला हैं|

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On