November 22, 2024 3:28 AM

Menu

भूस्खलन के कारण पहाड़ से रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा, मालगाड़ी का इंजन उतरा पटरी से, ट्रेनों के पहिए थमें।

संवाददाता-संजय सिंह/ सोन प्रभात

चुर्क से अगोरी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 159/21 व19 के बीच चुनार से चोपन की तरफ जाने वाली मालगाड़ी के इंजन तथा एक बोगी  हो रही बरसात के कारण पहाड़ी दरकने से पटरी से उतर गई. जिससे. घटना के बाद जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन के रूट बदल दिए गए है. त्रिवेणी एक्सप्रेस को चुनार में ही रोक दिया गया। 

इस घटना में गार्ड और ड्राइवर दोनों बाल-बाल बच गए और किसी प्रकार का जान हानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना के कारण यात्री गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया है. आई आर टी चोपन तथा चुर्क अगोरी रेलवे की टीम इसकी सुधार कार्य में लगे हुए है घटना के बाद झारखंड से चलकर दिल्ली की ओर जाने जम्मूतवी  एक्सप्रेस को चोपन से गढ़वा मुगलसराय के रास्ते भेजा गया तथा त्रिबेनी एक्सप्रेस को चुनार  में ही रोकना पड़ा, मौके पर डीआरएम हिमांशु बडोनी के साथ रेलवे सुरक्षा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On