March 13, 2025 2:44 AM

Menu

भैंस खोजने निकले व्यक्ति का शव नगवा कनहर नदी मे मिला।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी/सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र। विकासखंड अंतर्गत दिनांक 22 मई 2020 को रामसुंदर गौड़ उम्र लगभग 56 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ निवासी ग्राम पकरी थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र ,अपनी खोई भैंस को ढूंढने के लिए बेचैन होकर शाम को निकला था ,परन्तु भैस तो नही मिली , परन्तु विश्वनाथ का शव नगवां कनहर नदी में संदिग्ध स्थिति में मिला।

विंढमगंज पुलिस पंचनामा कर तफशिस में जुटी ।समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नही चल सका था ।आदिवासीय क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाओं से आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।घर वाले लोगो का घटना को लेकर हैरान व रोकर बदहवास है ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On