सोनभद्र-माची थाना क्षेत्र के नगवां बांध में डुबने से एक अधेड़ कि मौत हो गई सूचना पर पहुंचे पुलिस और स्थानीय लोगों कि मदद से शव को बाहर निकाल कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया
जानकारी के अनुसार माची थाना क्षेत्र के कजीयारी निवासी महाबीर यादव 65 वर्ष रोज कि तरह अपना भैंस चराने बुधवार को नगवां बांध के किनारे गया था देर रात तक वह भैंस लेकर घर नहीं आया इसी बिच गुरुवार के भोर में सभी भैंस घर आ गयी लेकिन वह नहीं आया तो घर वालों को चिंता हुई घर वाले और गांव के कुछ लोग नगवा बांध के तरफ खोजने गए तो पता नहीं चल इसी बीच माची पुलिस को सूचना दी गई तो माची पुलिस द्वारा चोपन से गोताखोर को बुलाया गया तब तक गांव वालों के युवा तैराकों की मदद से करीब 3:00 बजे उसका शव ढूंढ लिया गया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई कर शव को पिएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया