November 22, 2024 8:58 AM

Menu

भ्रष्टाचार की भेंट वन विभाग-: विंढमगंज व बघाडू रेंज में बेशकीमती पेड़ो की अवैध कटान जोरो पर।

  • बालू खनन में भी दोनो रेंजर निभा रहे सक्रिय भूमिका।
  • दोनो रेंज के रेंजर मौन

जितेंद्र चन्द्रवंशी-दुद्धी,सोनभद्र-सोनप्रभात

(दुद्धी)सोनभद्र- पर्यावरण दिवस मनाने के उपरान्त वन विभाग द्वारा अपने अपने रेंज में पौधा लगाने का लक्ष्य रेंजरो को निर्धारित कर दिया गया है ।

रेंजर अपने अपने क्षेत्रों में धारा 20 की जमीन पर और जहाँ वन क्षेत्र है, यदि वहाँ पौधे नही है वहाँ पर पौधरोपण का कार्य करेंगे लेकिन इन सब के पीछे एक बड़ा रहस्य है कि कुछ रेंजर बेशकीमती लकड़ियों की कटान भी कराते हैं क्योंकि इनका मानना होता है कि बाहर से आये हैं तो पैसा कमाकर जाएंगे ,कुछ भी हो जाये ,पैसा कमाने से मतलब है।इसी चक्कर में दुद्धी तहसील के कई रेंज में बेशकीमती पेड़ो को माफियाओं के इशारे पर कटवा दिया जाता है और जिनको जिम्मेदारी सौंपी गई है उनको पैसा मिल जाता हैं।विंढमगंज रेंज और बघाडू रेंज इन दिनों माफियाओं के लिए मुफ़ीद बना हुआ है जिसमे धनौरा, जपला ,पिपराही, बघाडू,कुदरी, जोरुखाड़, डुमरा, करहिया आदि गाँव में कई बेशकीमती पेड़ो को काट कर साफ कर दिया गया है जिससे पर्यावरण प्रेमियों में नाराजगी देखी जा रही हैं।

डीसीएफ डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी ने कहा कि वन विभाग में तैनात वन क्षेत्राधिकारी जो बाहर से आकर नौकरी करते हैं उनका सिर्फ एक ध्येय रहता है सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाना ,चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े ।इन दिनों दोनो रेंज में अवैध रूप से पेड़ो की कटान और बालू का खनन तेजी से चल रहा है इसमें इनके मातहतों द्वारा इनका निर्धारित रेट पहुँच जाता है ,जबकि इनको अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए भेजा गया है ।

भाजपा नेता संजय कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी सोनभद्र , मुख्य वन संरक्षक को पत्र के माध्यम से अवगत कराने की बात कही है कि उनसे मिलकर इस बाबत जानकारी दिया जाएगा कि आपने जिनको जिम्मेदारी दिया है उसका 10 प्रतिशत भी पालन आपके अधीनस्थ अधिकारी नही कर रहे हैं सिर्फ और सिर्फ अवैध लकड़ी कटान और अवैध बालू खनन कराने में मशगूल है ।इनकी जाचकराकर इनकी संलिप्तता को सबके सामने उजागर किया जाए।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On