-सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र वन प्रभाग के मांची रेंज में अजब गजब का खेला चल रहा है। चाहे प्लान्टेशन घोटाला हो या बृक्षा रोपड़ घोटाला, महुआ परमीट हो या पेंड़ कटान का परमीट,लालटेना कटान हो या अन्य कोई कार्य सब रेंजर फारेस्टर के रिपोर्ट पर होता है।लालटेना कटान में दर्जनों ट्रैक्टर लगे हुए हैं हजारों की कमाई प्रति दिन हो रही है लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है।यह बात सोनभद्र वन प्रभाग के चीफ को भी मालूम है लेकिन चुपचाप बैठे हुए हैं। अगर पूरे मांची रेंज में हुए प्लान्टेशन या अन्य कार्यों की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए तो पोल खुल जाएगा।मांची रेंज में हुए प्लान्टेशन के सम्बन्ध में मुख्य मंत्री पोर्टल पर आधा दर्जन शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन भ्रष्टाचार छिपाने के लिए रेंजर को ही जांच अधिकारी बनाया गया जो भ्रष्टाचार में बराबर के हिस्सेदार हैं अपनी जान बचाने के लिए फर्जी रिपोर्ट भेजकर शरीफ बन गए हैं।ऐसी स्थिति में किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए ताकि सत्यता सबके सामने हो। तथा भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो सके।