बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर। नधिरा सबस्टेशन से जुड़े बकरिहवा फीडर की बिजली आपूर्ति 11 केवीए में फाल्ट के कारण मंगलवार रात से बन्द है बिजली आपूर्ति बंद होते ही 27 गाँवो में अंधेरा पसर गया। हालांकि बिजली बिभाग के दिनचर्या में है कि ग्रामीण क्षेत्र को 18 घण्टा की जगह महज 5 से 6 घण्टा बिजली आपूर्ति बड़ी मुश्किल से हो पा रही है। उसमें भी फाल्ट ओवरलोड और कटौती ट्रिपिंग रोस्टर को जोड़ लिया जाय तो बिजली महज खानापूर्ति बन कर रह गयी है।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2023/09/images-2023-09-13t0900106446064141875268820.jpg)
बिजली के अभाव में बुधवार सुबह तक पेयजल की गम्भीर समस्या गाँवो में खड़ी रही तो सीबीएसई बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षा में बच्चों की बधाई लिखाई में बाधा बनी हुई है। बताता जाता है कि जर्जर उपकरण के कारण लाइनमैन भी त्रस्त हैं। उमस और गर्मी के कारण घरों में रहना लोगों का मुश्किल हो गया है बढ़ते मच्छरों के कारण लोगों को न घरों में चैन है और नही बाहर ऊपर से बरसात के मौसम में जहरीले जीवजंतुओं का घरों में घुसने का लोगों में डर सता रहा है।वर्तमान समय में तैनात जेई के पास नधिरा और कुंडाडीड म्योरपुर दोनों सबस्टेशन का चार्ज होने के कारण नधिरा क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण उपभोक्ता बिजली आपूर्ति दुरस्त करने को लेकर यहाँ अलग से एक जेई के तैनाती की माँग बराबर करते आ रहे है लेकिन नए एसडीओ शिकायत पर संज्ञान लेने और सुनने की बजाय फोन उठाना मुनाशिब नही समझते।एसडीओ राहुल सुंदरम कहते है जब तक जर्जर उपकरण नही बदला जाएगा समस्या ऐसे ही रहेंगी फाल्ट ठीक करा कर आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। उधर भाजपा नेता सुधीर पांडेय ने एक्सीयन पीपरी से मांग किया है कि तत्काल नधिरा उपकेंद्र पर एक अलग से जेई नियुक्त किया जाय जिससे ग्रामीण इलाके की बिजली आपूर्ति दुरुस्त हो सके।
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)