February 23, 2025 9:13 AM

Menu

मकर संक्रांति पर बीडीसी सरिता ने जरूरतमंदों में बांटे 101 कंबल व चूड़ा

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी

दुद्धी, सोनभद्र: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बीडर में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) सरिता देवी ने जरूरतमंद वृद्धजनों के बीच 101 कंबल एवं चूड़ा (मुरही) का वितरण कर त्योहार की खुशियां साझा कीं। इस अवसर पर उन्होंने अपने पति विजय मौर्य और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ठंड से जूझ रहे बुजुर्गों को राहत पहुंचाने के लिए यह नेक कार्य किया। 

गौरतलब है कि मकर संक्रांति के मौके पर जहां लोग पवित्र नदियों में स्नान कर खिचड़ी, चूड़ा, गुड़ और दही का आनंद लेते हुए पतंग उड़ाकर पर्व मना रहे थे, वहीं सरिता देवी ने समाज के वंचित वर्ग के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें कंबल और चूड़ा प्रदान किया। वितरण के दौरान सभी उपस्थित वृद्धजनों को शुभकामनाएं भी दी गईं। 

इस मौके पर विजय मौर्य ने कहा, “मकर संक्रांति का यह महापर्व आस्था और दान का प्रतीक है। प्रयागराज में श्रद्धालु गंगा-संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं, वहीं हमने भी जरूरतमंदों की सेवा कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया है। इससे हमें अपार संतोष व सुखद अनुभूति हो रही है। हमें आशा है कि इस छोटे से प्रयास से वृद्धजनों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।” 

कार्यक्रम में पूर्व बीडीसी विजय मौर्य, उपेंद्र यादव, चंदन, सुनील मौर्य, श्रवण, श्यामनारायण, धीरज, तेज, गुंजा, प्रभु, राजेश पटेल, सरोज मौर्य, शांति देवी एवं सत्यम सहित कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने सरिता देवी के इस कार्य की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया। 

इस तरह सरिता देवी ने अपने कार्य से यह संदेश दिया कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सेवा करना ही त्योहार मनाने का सबसे पवित्र और सही तरीका है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On