August 16, 2025 8:11 PM

Menu

मजदूरों को दी गई श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी.

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

एक्शन एड कर्नाटक प्रोजेक्ट परियोजना के सहयोग से जनपद सोनभद्र के विकासखंड नगवा के सरईगढ़ गांव के पिपराडीह में वालेंटियर्स के साथ संवाद कर जानकारी दु गई । एक्शन एड एच आर डी कमलेश कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकार की सरकारी योजनाएं वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और श्रम विभाग की योजनाएं , पंजीयन , और नवीनीकरण तथा श्रम विभाग की योजनाएं जैसे मातृत्व शिशु वंदना योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, अटल आवासीय योजना, बालिका विवाह मदद योजना, आदि पर जानकारी दी गई।क्लाइमेंट चेंज और क्लाइमेट जस्टिस ,संवैधानिक मूल्य न्याय,समता, स्वतंत्रता , बंधूता आदि पर चर्चा। साथ ही साथ मानवाधिकार रक्षक कमलेश बताया कि जलवायु परिवर्तन एक ऐसा गंभीर संकट है जिसका असर हमारे मजदूर, पर्यावरण, कृषि और जीवन में अब साफ़ दिखाई देने लगा है जो की हमारे पर्यावरण, जलवायु और कृषि पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इस संकट से निपटने के लिए हमें हर स्तर पर बदलाव लाने होंगे ।

मजदूरों, किसानों , बच्चो ,महिलाओं पर क्लाइमेट का असर कैसे पड़ रहा है आज सभी लोग बाजार जाकर फ्रिज , कूलर पंखा , एसी खरीद कर लगा रहे किन्तु कोई भी व्यक्ति दो पौधा नहीं लगा रहा है ।हिट वे का असर मजदूरों पर कैसे पड़ रहा है और साथ ही साथ सभी लोगों को परेशानी पड़ रही है जिससे सभी प्रभावित हो रहे है मौसम बदलता जा रहा है गर्मी में बरसात, बरसात में गर्मी, जाड़ा बरसात इस तरह जलवायु चक्र बदल रह है यदि इसी तरह होता रहा तो कुछ समय बाद कैलेंडर भी बदलना पड़ेगा ।और नरेगा और भूमि संरक्षण से निःशुल्क खेत तालाब बनाकर उससे खेतो की सिंचाई और मछली पालन किया जा सकता है.

बेरोजगारी , मंहगाई, से आम जन मानस किस तरह से परेशान है । यह परिदृश्य मस्तिष्क पटल पर डालने का प्रयास किए गया ।इसके अलावा आप सभी अपने बच्चो को स्कूल जैसे जुलाई में खुलेगा तो बच्चों का एडमिशन कराए । जिससे की कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। सरकारी हेल्प लाइन नंबर , इसके अतिरिक्त शांति सद्भाव आपसी, प्रेम मोहब्बत भाई चारा मेल जोल एक दूसरे के प्रति बनाए और संगठित होकर किसी भी समस्या का समाधान कीजिए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On