November 23, 2024 3:10 AM

Menu

मडंलीय उड़ाका दल प्रभारी ने अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर पकड़कर दो को छोड़ा,चर्चाओं का बाजार गर्म।

  • विंढमगंज रेंज के अंतर्गत कोरगी व डूमरा कनहर नदी में बालू के खनन में लिप्त थे ट्रैक्टर।
  • प्रभारी ने कहा , 15 ट्रैक्टर कनहर में खनन में थे लिप्त ,उनकी टीम देख सभी भागे केवल एक ही मौके पर पकड़ाया।

विंढमगंज – सोनभद्र -: पप्पू यादव / सोनप्रभात

विंढमगंज/ सोनभद्र| समूचा दुद्धी तहसील क्षेत्र इन दिनों बालू व पत्थरों के खनन में शुमार स्थापित कर चूका है ,इसके अलावा ओवरलोड खनिजों का परिवहन तो अब दस्तूर भी बन चुका है | करीब एक माह पूर्व जिले के डीएम अभिषेक सिंह ने चिठ्ठी जारी कर इसकी रोकथाम के लिए त्रिसदस्यीय गठित किया है| जिसमें उपजिलाधिकारी दुद्धी , पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी व वन विभाग के मंडलीय उड़ाका दल प्रभारी मनमोहन मिश्रा को नामित किया है|

इन तीनों में से मंडलीय उड़ाका दल प्रभारी मनमोहन मिश्र इन दिनों खासे चर्चे में है जो गुप चुप तरीके से रात्रि गस्त करते है और ट्रैक्टरों को पकड़ने में सफलता भी हासिल करते है लेकिन कार्रवाई से बचते हुए पकड़े ट्रैक्टरों के स्वामियों से सेटिंग गेटिंग कर छोड़ देते है ।ऐसा समूचे क्षेत्र में चर्चा है ,जिस पर चीफ मिर्जापुर को एक बार विचार करना जरूरी और इनके कारगुजारियों की जांच भी जरूरी है , अभी ताजा घटना कल मध्य रात्रि को हुआ रात्रि गस्त करते उन्होंने विंढमगंज रेंज कोरगी व डूमरा कनहर नदी से बालू अवैध खनन कर परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को घेराबंदी कर दबोच लिया|

प्रत्यक्ष दर्शियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि दो महिंद्रा ट्रैक्टर पतरिहा का पकड़ा जिसमें एक ट्रैक्टर जिसकी माहवारी एंट्री होने की एवज में सेटिंग गेटिंग कर धन वसूली कर छोड़ दिया| वहीं माहवारी एंट्री नहीं देने वाले ट्रैक्टर स्वामी के महिंद्रा युगों ट्रैक्टर को विंढमगंज रेंज को सुपुर्द करते हुए सिजिंग की कार्रवाई हेतु निर्देश दे दिए | वहीं तीसरा सोनालिका ट्रैक्टर जोरुखाड़ तिराहा में रेत का परिवहन करते दौड़ाकर पकड़ा ,ट्रैक्टर चालक बालू को गिराकर भागने लगा लेकिन उनके चंगुल से नहीं बचा बाद में पूछताछ में पता चला कि ट्रैक्टर की माहवारी एंट्री फिर उसे भी ट्रैक्टर स्वामी से दस हजार की उगाही कर छोड़ दिया| गोपनीय सूत्रों ने बताया कि खनन में लिप्त ट्रैक्टर को पकड़ा जाता हैं।और भारी भरकम धन उगाही कर छोड़ दिया जाता हैं।इसलिए धन देने के एवज में फिर से ट्रैक्टर स्वामी द्वारा ट्रैक्टर को अवैध खनन में उतार दिया जाता हैं।प्रसिद्ध कवि व उड़ाका दल प्रभारी मनमोहन मिश्रा का नाम अब ऐसे अधिकारियों के नाम मे शुमार है जो ट्रैक्टर संचालकों से खुद के लिए प्रति माह एंट्री भी लेते है और गस्त के दौरान अगर उन ट्रैक्टरों को भी पकड़ते है तो ऊपर चॉपर मुहँ दिखाई के तौर पर माहवारी एंट्री वाले ट्रैक्टर स्वामियों से भी हजारो हजार वसूलते है ,और सीधा कार्रवाई उन्ही ट्रैक्टरों पर करते है जो उनके माहवारी एंट्री से बाहर रहते है ,ऐसे ट्रैक्टरों को पकड़कर माहवारी एंट्री कराने को मजबूर भी करते है| जिससे काला खेल साठ गांठ कर चल सके|

इस संदर्भ में जब एसडीओ व उड़ाका दल प्रभारी मनमोहन मिश्रा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कनहर नदी में तकरीबन 15 ट्रैक्टर अवैध खनन व परिवहन में लिप्त थे जो उनके पहुँचते ही भागने लगे केवल एक ट्रैक्टर ही वे पकड़ पाए जिसे विंढमगंज रेंजर को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। |जब उनसे यह पूछा गया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिकआपने तीन ट्रैक्टर पकड़े है तो वे सकपका गए और आरोपों को सीधा नकार दिया|वही विंढमगंज वनाधिकारियो ने बताया कि ट्रैक्टर पर धारा 5/28,41/42 के तहत कारवाई कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On