सोन प्रभात लाइव
सोनभद्र। मणिपुर घटना को लेकर सपा महिला सभा ने रविवार को रावटसगंज स्थित चाचा नेहरू पार्क से स्वर्ण जयंती चौक तक जुलूस निकाल कर
मणिपुर की घटना के विरोध में रोष जताती सपा महिला सभा की पदाधिकारी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में महिलाओं के साथ घटित घटना के विरोध में बाजार में जुलूस निकालते हुए स्वर्ण जयंती चौक विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गीता कौर के नेतृत्व में एकत्र हुई और मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाए जाने की घटना को पूरे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकालते हुए जम कर नारेबाज़ी करते हुए महिलाओं ने घटना के प्रति संवेदना व्यक्त की।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गीता कौर ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। जिस देश में महिला को देवी के रूप में पूजनीय माना जाता है, उस देश में महिला का नंगा करके घुमाना हम सबके लिए शर्मनाक है। उन्होंने राष्ट्रपति से मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिस सरकार में बहन बेटियां मां सुरक्षित नहीं उस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।
इस दौरान महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनभद्र एडवोकेट गीता कौर, शिव कुमारी, निशा कनौजिया, किरण कुशवाहा, चिंता, निशा रेहाना, बिंदु यादव, आभा, पार्वती आदि महिलाए मौजूद रहीं साथ में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री आदि दर्जनों वरिष्ठ जन मौके पर मौजूद रहे l