मण्डल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोनभद्र के शिक्षक उप विजेता तथा भदोही विजेता रहा।

सोनभद्र- सोनप्रभात- लेख-: एस0के0 गुप्त “प्रखर”

 

“फिट इण्डिया” द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के मुसिलाटपुर क्रिकेट स्टेडियम, भदोही में खेला गया। निर्णायक मैच सोनभद्र व भदोही के मध्य खेला गया है। जिसमें भदोही विजेता व सोनभद्र उपविजेता रही।

सोनभद्र बेसिक शिक्षक की 13 सदस्यीय टीम में दिवाकर तिवारी (कप्तान), उमेश दुबे, अतुल मिश्रा, मुजीब खान, शुभम यादव, दुर्गेश मिश्रा, मो० आरिफ, अभिषेक सिंह, सुहैल अहमद, प्रदीप राजभर, रविकांत पटेल आरकेश पटेल, मयंक दुबे को शामिल किया गया वहीं टीम के कोच इंदुप्रकाश सिंह एवं मैनेजर आनन्द प्रकाश सिंह रहे।

“शिक्षा के साथ साथ खेल से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। खेल से मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है। खेल मनुष्य के जीवन में उच्च आदर्शों का निर्माण करता है एवं उच्च सिद्धांतों पर क़ायम रहना सिखाता है।”

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष श्री योगश पांडेय जी ने और म्योपूर ब्लाक के सभी पदाधिकारियों ने सभी शिक्षक खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व भविष्य की मंगल कामनाए दी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On