February 6, 2025 3:16 AM

Menu

मनरेगा मजदूरी भुगतान न होने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन।

खलियारी -सोनभद्र
वेदव्यास सिंह मौर्य- सोनप्रभात

वीडियो-: प्रदर्शन करते ग्रामीण

 

नगवां विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द के राजस्व गांव बलियारी के ग्रामीणों ने मनरेगा मजदूरी को लेकर प्रदर्शन किया।बतादें कि बलियारी मे वर्ष 2016/17 मे ग्राम प्रधान द्वारा तालाब का सुन्दरीकरण,बन्धी मरम्मत, समतलीकरण इत्यादि कार्य कराया गया था।उक्त सभी कार्यों का भुगतान भी हो गया लेकिन मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिली।

सबसे मजेदार बात तो यह है कि दर्जनों फर्जी लोगों के नाम से भुगतान हुआ है, लेकिन कामगारों को नहीं मिल पाया।इसको लेकर मजदूर ब्लाक मुख्यालय से लेकर जिलाधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,तहसील दिवस, मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर भी दर्जनों बार लिखित शिकायत की। परन्तु सम्बंधित अधिकारी आफिस में ही बैठकर फाइनल रिपोर्ट लगा देते हैं।2016/17 से दौड़ते दौड़ते अब तक भुगतान नहीं हुआ।मजदूरों का कहना था कि हमलोग जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन करनें की सोच रहे थे तभी लाकडाउन हो गया।
अब मजबूर होकर घर बैठे हैं।


आरोप यह भी है, कि प्रधान हर समय शराब के नशे में रहते हैं गाली गलौज धमकी भी देते हैं।सभी मजदूरों ने जिलाधिकारी से मजदूरी दिलाने के साथ ही जांंच कराकर दोषी ग्राम प्रधान एवं सचिव के उपर कार्रवाई की मांग की है।

प्रदर्शन करनें वालों में बिशेश्वर, नन्दलाल,जसवंत,शिव नाथ,बबलू, उमाशंकर, राजू,बलवंत,कलवंत, शिवमूरत इत्यादि लोगों ने विरोध प्रकट किया।

”सोनप्रभात लेख के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी वर्ग से ग्रामीणों के भुगतान सम्बन्धी समस्या का निवारण कराने की अपील करता है। लॉकडाउन के इस विषम परिस्थिति में मजदूरो का मनरेगा भुगतान हो जाना किसी संजीवनी से कम नही होगा।”

 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On