February 6, 2025 2:08 AM

Menu

मनरेगा(CFP) के तहत हो रहा जनजागरण।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी-म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के परनी गड़िया पड़री रासपहरी बभनडीहा करकोरी सहित तमाम गांव में मनरेगा( सीएफपी टीम) के द्वारा गांव के मनरेगा श्रमिको को उनके कार्यो के प्रति दायित्यों के निर्वहन व अधिकार की पाठ टोली बनांकर पढ़ाई जा रही है ताकि गांव के मजदूर खुद सशक्त बना सके।जनजागरण के तहत सीएफपी टीम द्वारा श्रमिको की रैली निकाल कर पूरे गांव के चट्टी चौराहों पर भृमण कर जागरूकता फैला रही है।

रैली में मनरेगा के तहत कार्य करने वाली महिला पुरुष शामिल हो कर इसका लाभ उठा रहे है।इस मौके पर सीएफपी टीम के आजीविका विशेषज्ञ विकाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On