मरकरी नहर में मिले अज्ञात शव की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, हत्या को अंजाम देने वाला गिरफ्तार.

Sonbhadra – Sonprabhat –संजय सिंह

जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत अमौली गांव के नहर में बीते दो जनवरी को मिले युवक के शव की घटना का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया गया, पुलिस ने बताया कि युवक को उसके ही दोस्त ने घर से बुलाकर दोनों लोगों ने साथ मिलकर नशा किया इस दौरान हीरोइन नशे की ओवरडोज में युवक की हालत बिंगड़ने पर आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव 48 घंटे तक आंखों के सामने कमरे में ही रख रहा।मामला राबर्ट्सगंज के अमौली गांव का सामने आया है, जहां बीते दो जनवरी पुलिस को सूचना मिली की नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शौक पड़ा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो अखिलेश यादव उर्फ कन्हैया यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नौडिहा, थाना पन्नुगंज, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई,परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक 23 दिसंबर से लापता था,जिसकी गुमशुदगी थाना पन्नूगंज पर पूर्व में दर्ज कराई गई थी।उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 103(1),140(2), 238 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल किया जा रहा था।मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार
ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निदेश पर 04 विशेष टीमों का गठन किया गया।

गठित टीमों द्वारा साक्ष्य संकलन एवं विवेचना के उपरान्त आअभियुक्त सुदीप देव पाण्डेय उर्फ सूरज उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी नरोत्तमपुर, थाना पन्रुगंज, का नाम चर्चा में आया, को गेरूई नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया गया।पुलिस की पडताल में सामने आया कि बीते 23 दिसंबर की शाम
उसने टेलीफोन पर वार्ता कर अखिलेश उर्फ कन्हैया को अपनी गाड़ी बोलेरो से लेकर सजौर आया । वहां से दोनों बंटी उर्फ सोनू उर्फ प्रतीक, पुत्र अवधेश, निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 27 वर्ष नामक व्यक्ति के पास जाकर उससे
हेरोइन खरीदी।आरोपी सूरज पांडेय उर्फ सुदीप ने बताया कि उसने स्वयं को इंजेक्शन के माध्यम से 05 एमएल तथा अखिलेश को 10 एमएल हेरोइन का इंजेव्शन लगाया। इसके बाद अखिलेश के मुंह से झाग निकलने लगा। घबराहट में अभियुक्त द्वारा अखिलेश का गला दबा दिया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु उपरान्त अभियुक्त द्वारा शव को दिनांक 24/25.12.2025 की भोर में लगभग 05:00 से 05:30 बजे के मध्य अपनी बोलेरो वाहन में लादकर मरकरी नहर में फेंक दिया गया

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On