February 23, 2025 11:28 AM

Menu

मलिया – कनहर मोहान डुमरा में दर्जनों ट्रैक्टरों ने रात भर किया अवैध बालू खनन

  • कनहर व मलिया नदी से नही रुक रहा अबैध बालू खनन.
  • खनन माफियाओं के अबैध बालू खनन से हो रहा लाखो की राजस्व नुकसान प्रशासन कुम्भकर्ण निद्रा में.

विंढमगंज/ सोनभद्र

पप्पू यादव-  सोन प्रभात

विंढमगंज थाना क्षेत्र व रेंज के अंतर्गत डूमरा गांव कनहर – मलिया मोहान पर रात भर दर्जनो ट्रैक्टर अवैध बालू खनन को खनकर्ताओ ने अंजाम दिया। जो खनन स्थल से खनन कर घिहवी – विंढमगंज की ओर परिवहन युद्ध स्तर पर हुआ.

सूत्रोंके अनुसार मलिया – कनहर मोहान से व जोरुखड़ मलिया नदी से पिछले 4 दिनों से अवैध खनन जोरो से हो रहा हैं। बालू को ट्रैक्टर के माध्यम से निकाल कर घिहवी में डंपिंग किया जाता है फिर वहां से विंढ़मगज व झारखण्ड के अन्य स्थानों पर भेजी जा जाती है| जिससे प्रतिदिन लाखों रुपये की सरकार की राजस्व की क्षति बताई जा रही है|अधिकारियों के लोकेशन में जाबर व सलैया डीह से ही जगह जगह गुर्गे तैनात किये जाते है। जो अधिकारियों की मूवमेंट की खबर देने के लिए गिध्द की जैसी नजरें बनाये हुए रहते है।सूत्रों ने बताया कि अगर प्राइवेट गाड़ी से अधिकारियों का दौरा हो तो लोकेशन में लगे लोगों को सड़क पर आसानी से पकड़ा जा सकता है ,साथ ही अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर भी पकड़ा जा सकता है| जिससे अबैध खनन पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On