February 6, 2025 8:14 AM

Menu

निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेने का महन्थ गैस एजेंसी कुदरी की लगातार ग्रामीणों द्वारा आ रही है शिकायतें।

 

रविकांत गुप्ता/ आशीष गुप्ता – सोनप्रभात

लिलासी- सोनभद्र

एक तरफ देश जहां वैश्विक महामारी कोरोना के दौर से जूझ रहा है ,सरकार की सभी से अपील है कि एक दूसरे का सहयोग करें,सामानों का उचित मूल्य ले मनमानी मूल्य ना लें, वही महंथ इंडियन गैस एजेंसी संचालक द्वारा उज्जवला कनेक्शन धारी महिला समुद्री पत्नी महादेव चागा से गैस का मनमानी दाम ₹830 वसूला गया जबकि वर्तमान समय में गैस का दाम ₹610 है,उक्त एजेंसी धारक द्वारा बुकिंग की पर्ची भी नहीं काटी गई। गैस लेकर महिला जब अपने घर जा रही थी तब कुदरी बाजार में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तब ग्रामीणों ने उक्त एजेंसी संचालक से बात किया। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों एवं महिला के यह कहने पर कि गैस का सिलेंडर महंगे दाम पर क्यों दे रहे हैं ,तो संचालक ने बोला की जिसको लेना जिसको लेना है लो नहीं तो मत लो हम इससे कम दाम पर गैस नहीं दे पाएंगे ।

  • पहले भी नौडीहा गांव के ग्रामीणों ने उठाई थी आवाज, करना पड़ा था पैसा वापस।

इस मामले के संबंध में उक्त एजेंसी संचालक के मोबाइल नंबर7007636306पर संपर्क साधने की कोशिश किया गया, बार बार घंटी जाने के बाद भी एजेंसी संचालक द्वारा फोन नहीं उठाया गया। महिला द्वारा एवं ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है,और एजेंसी संचालक पर कार्रवाई की मांग की गई है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On