सोनभद्र । नगर के घुवास कॉलोनी स्थित एवरग्रीन क्रिकेट क्लब के मैदान पर आयोजित प्रथम रात्रिकालीन T-10 कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और एक गेंद खेलकर मैच का शुभारंभ किया। इससे पूर्व कमेटी के संरक्षक आनन्द कुमार चौबे और अध्यक्ष डॉ0 अनिल पासवान ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया।
बुधवार को हुए पहला मुकाबला ए0के0मेंस वियर रॉबर्ट्सगंज और आयुष हॉस्पिटल रॉबर्ट्सगंज के बीच खेला गया। जिसमें आयुष हॉस्पिटल ने रोमांचक मुकाबले में अखिलेश यादव की शानदार गेंदबाजी (3विकेट) ए0के0मेंस वियर को एक रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। आयुष हॉस्पिटल के अखिलेश यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं दूसरा मुकाबला चोपन और उरमौरा के बीच खेला गया। जिसमें चोपन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 66 रन बनाए। 67 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उरमौरा महज 24 रनों पर ऑल आउट हो गयी। चोपन के आकाश को हरफनमौला प्रदर्शन (8 रन, दो विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बुधवार के तीसरा और आखिरी मुकाबला चोपन और घोरावल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चोपन ने निर्धारित 10 ओवरों में 62 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी घोरावल की टीम महज 21 रनों पर ऑल आउट हो गयी। चोपन के आकाश को हरफनमौला प्रदर्शन के मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
एम्पायरिंग की भूमिका में शाहिद, राजू मौर्या और सर्वेश तिवारी ने निभाई जबकि आनन्द मौर्या और सत्यम पांडेय स्कोरर रहे। वहीं कौस्तुभम मिश्रा और अभिषेक श्रीवास्तव ने अपनी कमेंट्री से दर्शकों का मनोरंजन किया।
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 अनिल, उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सूर्या, भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम सोनी, मेराज फिरोज, अमित, पंकज, अनिल, पंकज ओझा समेत भारी संख्या में दर्शकों ने मैच का लुफ्त उठाया।