December 22, 2024 10:10 PM

Menu

महामना हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर के द्वारा फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन, 137 मरीजों का फ्री चेकअप कर दवा वितरण किया गया

Sonbhadra News/Report: अनिल कुमार अग्रहरि

डाला, सोनभद्र। स्थानीय नगर पंचायत डाला बाजार क्षेत्र में स्थित वार्ड नंबर तीन सेक्टर सी हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को महामना हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर के द्वारा नगर निवासी किरन कुमारी के नेतृत्व में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है।

जिसमें मुख्य हड्डी रोगीयो की- घूटना दर्द, पुराना से पुराना कमर दर्द, गला दर्द, स्पाईन सर्जरी, साइटिका, हीप रिप्लेसमेंट, लिगामेंट सर्जरी इत्यादि 137 मरीजों का फ़्री चेकअप कर दवा वितरण किया गया।

इस दौरान डॉ. विशाल वर्मा एमबीबीएस,एमएस (ऑर्थो) ने बताया कि महामना हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर अशोक पुरम कालोनी डाफी वाराणसी द्वारा यह फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया है, वैसे मै भी सोनभद्र के अनपरा क्षेत्र से बिलांग करता हूं।

मेरा सुरु से ही गरीब असहाय लोगों की सेवा करने का उद्देश्य रहा है उसी क्रम में यहा कैप का आयोजन किया गया है इसी तरह जिले में जगह-जगह पर समयानुसार फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा।

जहां चिकित्सकों में डॉ. विशाल वर्मा एमबीबीएस,एमएस (ऑर्थो) जेआर एण्ड एस एस (आईएमएस बीएचयू) एमडी सुमित पांडेय संदीप तिवारी अक्षय कुमार सिंह कमलेश मौर्या सिमा मौर्या किरन कुमारी प्रदीप सुमंत कुमार मौर्या सुभाष राव अम्बेडकर सुधीर पाठक , कुमारी ,पूजा आरती कुमारी नागेंद्र पासवान सामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On