February 23, 2025 2:34 AM

Menu

महामारी रोकने के लिए जिला सिंगरौली में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की अन्तर्गत 20 मार्च से 15 अप्रैल तक धारा 144 लागू l

सुरेश गुप्त l विन्ध्यनगर⁄सिंगरौली

सोनप्रभात – सोनभद्र आस–पास

  • सिंगरौली में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की अन्तर्गत 20 मार्च से 15 अप्रैल तक धारा 144 लागू
  •  बीस से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक,
  • दूसरे प्रदेश की बसों के आने पर रोक,
  • मॉल दोपहर 12 बजे से सायं चार बजे अर्थात चार घण्टे खुलेंगें,
  • यू पी , छत्तीसगढ़ की बसों का प्रवेश प्रतिबंधित,
  • पार्क, स्वीमिंग पूल क्लब बन्द,
  • 31 तक बढ़ी सामान्य पेशी,
  • जेल में मुलाकात प्रतिबंधित,
  • जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील,
  • कोरोना कण्ट्रोल रूम बनाने का निर्देश,
  • परियोजनाओं को भी सख्ती के साथ पालन का निर्देश,

साथ ही वायरस रोक थाम हेतु आवश्यक सेनेटाइजेसन व्यवस्था हेतु स्वाथ्य विभाग तथा स्वच्छता हेतु नगर निगम को निर्देश देकर आम जनता से अपील की गयी है, रविवार 22 मार्च को प्रात 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरो मे रहे एवम् शाम 5 बजे इस विपदा मे लगे कर्मियों के सम्मान में ताली एवम् शंख बजाएँl

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On