November 22, 2024 9:24 PM

Menu

महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य देवी जागरण व मेले का आयोजन।

विंढमगंज – सोनभद्र – पप्पू यादव / सोनप्रभात

विंढमगंज सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमा में स्थित पंचेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में आज नवयुवक कमेटी के अगुवाई में बीते कई वर्षों से महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भक्ति देवी जागरण व मेले का आयोजन का शुभारंभ श्रवण जी गौड़ सदस्य राज्य वन जीव बोर्ड उत्तर प्रदेश व राम प्रसाद यादव ग्राम प्रधान के हाथों किया गया।

विकासखंड दुुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमा में स्थित पंचेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर बीते कई वर्षों से कलाकारों के द्वारा भव्य देवी जागरण कराया जाता है।

इसी के क्रम में आज देवी जागरण का शुभारंभ सदस्य वन्यजीव बोर्ड उत्तर प्रदेश श्रवण जी गौड़ के द्वारा किया गया तथा अपने संबोधन में कहा कि इस ग्रामीण व सुदूर इलाके में स्थानीय लोगों के सहयोग व अथकप्रयास के द्वारा आज पंचेश्वर महादेव जी की असीम कृपा से इलाके ही नहीं दूरदराज के हजारों ग्रामीण जनता महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आकर भगवान भोले से अपना मन्नत मांग रहे हैं तथा जागरण के साथ-साथ मेले का भी लूफ्त उठा रहे है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सासाराम बिहार से आई गायिका रानी पांडे ने “निमिया के डार मैया झुलेली झुलनवा” पर दर्शकों ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर जोरदार ताली व जय कारे लगाया वही बनारस से आई गायिका प्रियंका पांडे ने मौजूद दर्शक दीर्घा में हजारों हजार श्रद्धालुओं को अपने मधुर स्वर से “हमसे भंगिया ना पिसाई ए गणेश के पापा” “भोला है भंडारी तेरी महिमा है अपरंपार” के गानों पर श्रद्धालुओं ने दर्शक दीर्घा से ही जयकारा लगाकर अभिवादन स्वीकार किया।

वहीं अन्नपूर्णा जागरण भक्त मंडल सुंदरपुर वाराणसी से आई झांकी के कलाकारों ने मां दुर्गा और महिषासुर वध का जीवंत कला पेश किया तत्पश्चात राधा कृष्ण की वृंदावन मोर बनाया राधा मोर बन आयो की कला का प्रदर्शन व शंकर पार्वती की झांकी हमसे भंगिया ना पिसाई ए गणेश के पापा पर श्रद्धालुओं ने जोरदार जय घोष किया।

इस दौरान राजन चौधरी पूर्व जिलाजज, रंजना चौधरी व विंढमगंज भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी के साथ-साथ कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार यादव उपाध्यक्ष जवाहिर प्रसाद कामेश्वर कोषा अध्यक्ष राधामोहन प्रेमचंद यादव मंत्री उमेश गुप्ता नंदू यादव राम लखन रामनाथ गोंड के अलावा विंडमगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर अपने महिला सिपाही के साथ साथ सिपाही व पीएसी बल के साथ मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On