March 12, 2025 10:51 AM

Menu

महाशिवरात्रि पर भक्तिभाव से गूंजी दुद्धी : शिव बारात में हर-हर महादेव के जयकारे


Sonbhadra News | जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दुद्धी कस्बे में भक्तिभाव का अनोखा नज़ारा देखने को मिला। कस्बे के शिवालय से भव्य शिव बारात निकाली गई, जिसमें भगवान शंकर रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले। बारात में भूत-प्रेत, नर-नारी सभी झूमते-नाचते हुए भक्ति रस में सराबोर दिखाई दिए।

शिव बारात ने लगभग 2 किमी की पैदल यात्रा कर मल्देवा गांव के कैलाश कुंज द्वार तक पहुंचकर माता पार्वती के साथ भगवान शिव का विवाह संपन्न किया। जैसे ही भगवान शिव को माता पार्वती ने जयमाला पहनाई, पूरा मंदिर और मेला क्षेत्र ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष से गूंज उठा।

बीडर गांव से निकली अनोखी बैलगाड़ी बारात

बीडर गांव से इस वर्ष विशेष रूप से बैलगाड़ी पर भगवान भोले शंकर की बारात निकाली गई। सैकड़ों श्रद्धालु नाचते-गाते हुए गांव के लौवा नदी किनारे स्थित हिरेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां शिव संग बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। विवाह के बाद सभी बारातियों और श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और फिर अपने-अपने घरों को लौटे।

कनहरेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक और पूजन

कनहर ठेमा संगम तट स्थित कनहरेश्वर महादेव मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन-अर्चन कर भगवान शिव से अपने परिवार और लोकमंगल की कामना की। इस अवसर पर कन्हैया लाल चन्द्रवंशी, शनि कुमार, विवेक कुमार, दिव्यकांत आदि श्रद्धालु आस्था के साथ मौजूद रहे।

शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

सुबह से ही नगर के विभिन्न शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया। बेलपत्र, धतूरा, शहद, बेर, चने की झाड़, गेहूं की बाली, इत्र, चंदन, रोली और अक्षत अर्पित कर भगवान भोलेनाथ की आराधना की गई।

भव्य आयोजन में प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था

शिव बारात में वर पक्ष की ओर से रामेश्वर राय, राजेश्वर प्रसाद उर्फ राजू बाबू, नज्जू अग्रहरि, वीरेंद्र कुमार, पवन सिंह, डॉ. लालू बाबू, दीपक शाह, आलोक अग्रहरि, धनंजय रावत, प्रमोद कुमार समेत कई श्रद्धालु शामिल रहे। वहीं वधू पक्ष में डॉ. लवकुश प्रजापति, तारा देवी, डॉ. हर्षवर्धन प्रजापति, सुनैना प्रजापति, डॉ. जयवर्धन प्रजापति, डॉ. प्रीति, कुलभूषण पांडेय, ग्राम प्रधान सीता जायसवाल और प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

बीडर गांव के डीहवार धाम से बैलगाड़ी पर निकली शिव बारात में पूर्व बीडीसी विजय नारायण, बृजकिशोर कुशवाहा, निरंजन पटेल, श्रवण, शंभूनाथ समेत सैकड़ों शिवभक्तों ने भाग लिया। हिरेश्वर मंदिर पर वधू पक्ष के रविन्द्र जायसवाल, राखी जायसवाल, बालकृष्ण जायसवाल, वर्षा रानी, आनंद जायसवाल और पंकज जायसवाल ने भव्य स्वागत किया।

प्रशासनिक सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शिव बारात और विवाह समारोह के दौरान सुरक्षा की कमान संभाली। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसआई मिठ्ठू प्रसाद, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार और दो प्लाटून पीएसी के जवानों की तैनाती के कारण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

मेला क्षेत्र में दिखी रौनक

लौवा नदी तट पर आयोजित मेले में बच्चों के लिए रंग-बिरंगे खिलौनों की दुकानें, चाट-पकौड़े, मिठाई और आइसक्रीम के स्टॉल लोगों को खूब आकर्षित कर रहे थे। श्रद्धालुओं और मेलार्थियों ने महाशिवरात्रि के इस भव्य मेले का जमकर लुत्फ उठाया।

महाशिवरात्रि पर दुद्धी का यह आयोजन भक्तिभाव, सामाजिक समरसता और प्रशासनिक व्यवस्था का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On