December 27, 2024 12:26 AM

Menu

महाशिवरात्रि पर मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ीभक्तों की भीड़।

  • गुड़ की जलेबी और 12 जोड़ो का सामुहिक विवाह रहा आकर्षक का केंद्र।
  • उतर प्रदेश राज्य मंत्री ने सामुहिक विवाह में वर कन्या को सुखी जीवन का दिया आशीर्वाद।

बीजपुर(विनोद गुप्त) महाशिवरात्रि का त्यौहार क्षेत्र में धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।बीजपुर बाजार स्थित बेड़िया हनुमान मंदिर,दुदहिया मंदिर,एनटीपीसी आवासीय परिसर के शिव मंदिर,सिरसोती शिव मंदिर,जरहा के अजीरेश्वर धाम,बकरिहवा सहित अन्य सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु भक्तो का तांता लग गया भक्तजन फल फूल दूध बेलपत्र धूप दीप आदि पूजन सामग्री लेकर मंदिर परिसरों में अपनी बारी का घण्टो इंतजार करते नजर आए।समूचा क्षेत्र हर हर महादेव,बोल बम के उदघोष से गूंज उठा।जरहा स्थित अजीरेश्वर महादेव धाम में तीन दिवसीय ऐतिहासिक विशाल प्राचीन मेले का आयोजन मंदिर निर्माण समिति इस वर्ष भी किया गया । इस वर्ष मेले में अजीरेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा 12 जोड़ो का सामुहिक विवाह का आयोजन मेले में आकर्षण का केंद्र रहा।विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव सिंह गोड़ व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय, ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ ने सभी वर कन्याओ को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। मेले में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सहित आस पास के हजारों ग्रामीण श्रद्धालु भक्तों ने शिरकत की।ग्रामीणों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया।मेले में गुड़ की जलेबी आकर्षण का केंद्र रही जिसका ग्रामीणों ने जमकर स्वाद चखा।

मेले में श्रद्धालु भक्तो ने जगह जगह शुद्ध जल की व्यवस्था भी की हुई थी।इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल,गणेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोड़,श्यामसुंदर जायसवाल, राजकुमार सिंह ,ब्रम्हजीत सिंह,प्रधान प्रतिनिधि जरहा विनोद भारती,लल्लू बाबू,मुन्ना लाल सहित सभी पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।महापर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने पास रखते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने पीएसी बल व कई थानों की पुलिस को कई स्थानों पर लगाकर स्वम् निगरानी कर रहे थे और लगातार चक्रमण करते रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On