August 30, 2025 12:27 AM

Menu

महिला शिक्षकों का सोनभद्र बीएसए से वार्ता विफल, डीएम को सौंपा ज्ञापन.

Sonbhadra News | Ashish Gupta | Sonprabhat 

सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के उरमौरा स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के आह्वान पर भारी संख्या में महिला शिक्षिकाएं और कई शिक्षक संगठनों से जुड़े सदस्य जुटे। अपनी मांगों और आरोपों को लेकर उन्होंने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

वार्ता के बाद भी शिक्षिकाएं रहीं अडिग

महिला शिक्षिकाओं ने बीएसए मुकुल आनंद पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि बीएसए ने पिछले दिनों शिक्षिकाओं से गलत भाषा का प्रयोग किया और उन्हें एसएसए कार्यालय से भगा दिया, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष कौशल जहां सिद्दीकी ने कहा कि बीएसए के इस व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है।

  • महामंत्री कुंज लता त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि बीएसए कार्यालय में तैनात एक डीसी द्वारा भी महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। उन्होंने मांग की कि संबंधित डीसी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, अन्यथा आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

बीएसए से वार्ता के बाद कई संगठन पीछे हट गए, लेकिन महिला शिक्षिकाओं का आक्रोश थमा नहीं। नाराज होकर उन्होंने भारी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट पर विरोध दर्ज कराया और जिलाधिकारी के नाम अपर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

बीएसए का पक्ष और संगठनों की प्रतिक्रिया

वार्ता के दौरान बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने शिक्षकों से कहा कि उन्होंने किसी के साथ कटु व्यवहार नहीं किया है। फिर भी यदि किसी को ऐसा लगा है तो भविष्य में ऐसी स्थिति नहीं दोहराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि संबंधित डीसी के ऊपर लगे आरोपों की जांच कराई जाएगी और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।उनकी इस सफाई के बाद कई संगठन वार्ता से सहमत हो गए।

वार्ता में शामिल रहे:

  • उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय

  • पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवि भूषण सिंह

  • अटेवा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रंजन सिंह

  • यूटा जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल

  • शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष संतोष कुमारी

इन सभी नेताओं ने बीएसए से अपनी मांगें साझा कीं और बाद में बाहर आकर धरने पर बैठे शिक्षकों को वार्ता का विवरण बताया।

वार्ता विफल, समर्थन वापस

हालांकि, कुछ शिक्षिकाएं और शिक्षक मानने को तैयार नहीं हुए। उनकी जिद के चलते वार्ता का कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पाया।

  • उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश पांडेय ने स्पष्ट कहा कि महिला शिक्षिकाओं के समर्थन में सभी संगठन वार्ता करने पहुंचे थे, ताकि वायरल हुए वीडियो प्रकरण पर समाधान निकल सके। लेकिन कुछ महिला शिक्षिकाओं और शिक्षकों के “अड़ियल रवैये” के कारण वार्ता विफल रही।
    इसके बाद कई संगठनों के जिला अध्यक्ष नाराज होकर अपना समर्थन वापस लेते हुए अपने-अपने समर्थकों संग धरना स्थल से चले गए।

ज्ञापन सौंपकर जताया आक्रोश

जिन शिक्षिकाओं की नाराजगी कम नहीं हुई, वे कलेक्ट्रेट पहुंचीं और जिलाधिकारी के नाम अपर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नाम

इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे –रुद्र मिश्रा, वर्षा वर्मा, गायत्री त्रिपाठी, सोनाली मजूमदार,वकील अहमद,शिव शंकर,रामगोपाल यादव,प्रीति जायसवाल
साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On