दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो/सोन प्रभात न्यूज़
सोनभद्र:-तहसील अंतर्गत महुअरिया से सरडीहा बाइक चलाकर हरदेव यादव उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र रामवृक्ष यादव व पीछे बैठे राजकुमार उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र राम प्रसाद निवासी महुअरिया दुद्धी सोनभद्र जैसे ही महुरिया से सरडीहा पुल के पास पहुंचे l अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से पुल में नीचे जा गिरे।
जिसे आनन फानन में दोनों युवकों को गंभीर अवस्था में लेकर आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने देखते ही बाइक चालक हरदेव यादव को मृत्यु घोषित कर दिया l घटना की सूचना पर मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे और दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे l घटना की सूचना पर कोतवाली दुद्धी थाना अध्यक्ष,उपनिरीक्षक आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच पंचनामा उपरांत शव को मर्चरी भिजवाया ।