जितेंद्र चंद्रवंशी – दुद्धी,सोनप्रभात
- उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार लैंपस विंढमगंज व महुली पहुंचे
- एसडीएम के निर्देश पर महुली लैंपस हुआ अतिक्रमण मुक्त
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201117-WA0025-300x285.jpg)
सोनभद्र-दुद्धी विकासखंड अंतर्गत आज उपजिलाधिकारी दुद्धी का दौरा विंढमगंज एवं महुली लैंपस पर हुआ।महुली लैंपस पर 11 अन्नदाता किसानों से 858.40 kg धान की खरीद की गई ।दिनांक 5 नवंबर के बाद से जो भी धान खरीद की गई है उसका भुगतान नहीं हुआ को क्रय केंद्रों के प्रभारी को कल तक निस्तारण कराए जाने का निर्देश एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार द्वारा दिया गया। विंढमगंज एवं महुली लैंपस पर किसी भी प्रकार का अन्नदाता किसानों को कोई परेशानी ना हो इसकी बाबत दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्य में पारदर्शिता क्रय केंद्र लाए और सरकार की मंशा अनुरूप कार्य करें।
किसी भी प्रकार की शिकायत किसानों के द्वारा मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। किसानों से व्यवहारिक रुप से संवाद स्थापित कर कार्य करने का मंत्र क्रय केंद्रों को दिया।लगातार उप जिला अधिकारी के द्वारा धान क्रय केंद्रों की पड़ताल की जा रही है और किसानों की समस्या से रूबरू होकर सरकार की मंशा अनुरूप जमीन पर काम पारदर्शी तरीके से दिखे उसके रूपरेखा से क्रय केंद्रों को अवगत कराया जा रहा है जिससे किसान आसानी से धान की बिक्री क्रय केंद्रों पर कर सके । जिसको लेकर आम जनों ने भी उप जिलाधिकारी का आभार जताया है।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)