डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी विपरीत खनन की भरमार , जहां सरकार मानक के विपरीत खनन कर्ताओ पर शिकंजा कसने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। प्रदेश के भिन्न- भिन्न जगहों पर अवैध खनन व मानक के विपरीत में कार्यवाहियां हो रही हैं । वही सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिल्ली रेलवे स्टेशन से सटे खादान में धड़ल्ले से मानक के विपरीत खनन जारी है।
मानक के विपरीत खनन में वर्षो से मानक के विपरीत खनन सफीक अहमद की बिल्ली रेलवे स्टेशन से सटे खादान में चलता चला आ रहा है। जांच में खनन सुरक्षा निदेशालय की टीम से खनन बेंच बना कर काटने की बाते सामने आती भी रही है । जहां खाना पूर्ति के लिए बेंच दार खादान के एक सिरे को कर दिया गया वही।मौत के कुवे पर कोई ध्यान नही। अक्सर देखा जाय तो खनन जांच टीम के नाम पर अधिकारियों के दौरे खनन क्षेत्र में होते रहते है। ऐसी स्थिति में सवाल यह उठता है कि डेंजर खादान कैसे बन गया।