November 23, 2024 5:48 AM

Menu

मानक से अधिक विद्युत कनेक्शन होने से ट्रांसफार्मर के जलने से ग्रामीण परेशान। प्रदर्शन

  • धोरपा गाँव का मामला, 10 के.वी.के ट्रांसफार्मर पर 35 कनेक्शन
  • अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता के साथ साथ एस. डी. ओ और सहायक अभियंता भी निष्क्रिय।
  • एक मामले में विधायक की बार की भी कर चुके है अवहेलना।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनप्रभात

(महुली)सोनभद्र- तहसील मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोरपा गाँव में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण कई दिनों से लोग परेशान है, जिससे बच्चों और महिलाओं को भी जूझना पड़ रहा है ।

लोगो की माने तो 10 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है जिसमें35 कनेक्शन धारी है नियम से यहाँ पर 25 केवी से ऊपर का ट्रांसफार्मर लगना चाहिए लेकिन10 केवी का ट्रांसफार्मर लगे रहने और उस पर 35 लोगो के घरों का लाइट जलने से लोड अधिक हो जा रहा है तो ट्रांसफार्मर जलेगा ही ।कई बार बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराया गया लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया।गाँव के पूर्व प्रधान धनुर्धारी यादव ने बताया कि पहले तो एस डी ओ व जेई फोन भी उठा लेते थे लेकिन अब कोई सुनने वाला नही है।रामचन्द्र यादव ने बताया कि 10 केबी का ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कई बार अधिकारियों से कहा गया था लेकिन जेई अपने मे मस्त है ।अशोक कुमार व रामखेलावन गोड़ ने बताया कि 10 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है जहाँ से एक किलोमीटर की दूरी तक लोग कनेक्शन लेकर अपना लाइट जला रहे है ।इस गाँव में कुछ लोग ऐसे भी है जो सीधे उर्जा मन्त्री से भी बात कर सकते है लेकिन छोटी छोटी बातों के लिए अपनी समस्या वहाँ तक पहुचाना नही चाहते है नही तो कितने अधिकारी नप जाए।लोगो ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि ग्रामीणों का ट्रांसफार्मर बदलकर लगवाया जाए।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On