February 23, 2025 12:31 PM

Menu

मानवता की मिशाल पेश करता यह दुद्धी का युवक।

  • जरूरतमन्दो की सेवा कर सुकुमार युवा बना लोगो का प्रेरणा स्रोत।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता 

दुद्धी -सोनभद्र/सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत अनुराग कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र अक्षयवर नाथ निवासी वार्ड 3 का यह युवा गरीब दिन दुखियो की सेवा जिस लगन और बिन मीडिया की सुर्खियों की परवाह किये करता है , निश्चय ही लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। लॉक डाउन में अनुराग कभी गरीब भिक्षाटन कर रहे विछिप्त के घावों का साफ सफाई हो, भोजन कराना हो,या बेजान कुत्ते ,गाय माताओ को खाना खिलाना हो ,या किसी स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से लोगो को अन्न प्रदान के लिए पात्रों को सूचीबद्ध करना हो ।

अनुराग गजब का जज्बा लिए “मानवता के लिए ऊषा की किरण जगाने ” वाले इस सुकुमार ने मानो दिल जीत लोगो का सही मायने में मार्गदर्शन का काम पूरे अब तक के लॉक डाउन के दौरान में किया है । सोन प्रभात जज्बे को सलाम करता है।

वीडियो – 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On