January 23, 2025 4:48 AM

Menu

मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल,संविदा लाइन मैन ने चटवाई थूक।

सोनभद्र। खबर सदर कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव से है, जहां पर एक लाइनमैन अपने मामा के यहां गया हुआ था, उसके मामा का बिजली विभाग द्वारा बिजली लाइन काट दिया गया था, यह देख उसने मामा से पूछ कर बिजली को जोड़ दिया। फिर कुछ ग्रामीणों द्वारा अनुरोध करने पर उनका भी कुछ रुपये लेकर बिजली जोड़ दिया गया, क्षेत्र में कार्यरत लाइनमैन वहां पहुंचा फिर उस लाइनमैन के साथ अमानवीय व्यवहार करना शुरू किया गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगा और उसके द्वारा जो पैसा लाया गया था उसे भी छीन लिया।

जिसका कुछ लोगों ने वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, और वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले लाइनमैन का नाम तेजबली पटेल बताया जा रहा है, जो शाहगंज का निवासी है और शाहगंज फिडर पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात है। वही मार खाने वाले लाइनमैन का नाम जितेंद्र कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम पंवर, थाना कोतवाली रावर्ट्सगंज बताया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि अगर दंडाधिकारी ही लाइनमैन हो गया तो सरकार थाना और चौकी और उच्चाधिकारियों की नियुक्ति क्यों करती है। सीओ घोरावल ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On