November 22, 2024 11:56 AM

Menu

मानवीय पहल -कड़कड़ाती ठंड में बुजुर्ग महिलाओं को विधायक हरिराम चेरों ने बांटे कंबल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

– महावीर मंदिर में जागृत देवता हनुमान जी का किया पूजन अर्चन।

– मंदिर का भव्य जीर्णोद्धार कि कालांतर में कही बात।

दुद्धी सोनभद्र क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो द्वारा कड़कड़ाती ठंड में दर्जनों बुजुर्ग महिलाओं, विधवाओं को मानवीय पहल करते हुए कंबल वितरण किया गया।विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि हनुमान जी का सच्चा उपासक हूं मेरे सपने में इस मंदिर पर आने के लिए हनुमान जी ने प्रेरित किया था और बताया था कि चारों ओर बस्ती से घिरा मेरा स्थल है स्वप्न में आदेशित स्थान पर पहुंचने को विधायक नें परम सौभाग्य माना, कालांतर के दिनों में अपनी इस बस्ती में रहने का स्वर्गीय सोहर साव का जिक्र भी करना अपने उद्बोधन में नहीं भूले, जय बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार आग्रह किए जाने के संदर्भ में विधायक ने कहा कि देवस्थल पर मंदिर का भव्य जीर्णोद्धार कालांतर में अवसर मिलने पर पहला काम मंदिर का भव्य निर्माण की कही बात।

नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि द्वारा मिलकर मंदिर के कार्य में हाथ बटाये जाने का आवाहन किया गया, आयोजक मंडल जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल, महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष कृपाशंकर अग्रहरी, अजीत सिंह, आदि लोगों ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत गर्मजोशी के साथ किया।

इस मौके पर सुरेंद्र कुमार अग्रहरी डीसीएफ चेयरमैन, कमलेश मोहन, डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव, अजीत सिंह, प्रदीप कुमार, धीरेंद्र कुमार अग्रहरि, सभासद धीरज कुमार जायसवाल,पंकज कुमार जायसवाल, वेद प्रकाश,डॉ कृष्ण कुमार चौरसिया, बालकृष्ण जयसवाल, वंदन अग्रहरि सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे, मंच का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता जय बजरंग अखाड़ा समिति संरक्षक रामलोचन तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी के गर्भ गृह में विधायक ने मत्था टेक कर हनुमान जी की आरती उतारी और सनातन परंपरा का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On