मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत.

डाला/सोनभद्र। संवाददाता Anil Agrahari – सोन प्रभात।

चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनारी गांव के चईना टोला रेलवे पुलिया पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक अज्ञात मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग 8:40 बजे एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति रेलवे पुलिया के पास ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना चोपन थाना पुलिस को दी।

सूचना पाकर थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास है और प्रथम दृष्टया वह मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On