डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
सलखन सोनभद्र चोपन थाना परिक्षेत्र के गुरमा पुलिस चौकी के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित मारकुंडी नई घाटी सोमवार सायं 5 बजें के लगभग मोटरसाइकिल सवार महिला ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक महिला एक पुरुष घायल हो गए। मौके पर पहुंची गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी राजेश सिंह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार सायं 5 के लगभग चोपन से मायावती देवी 27 वर्ष और एक महिला एक पुरुष मोटरसाइकिल से रावर्टसगंज की ओर जा रहे थे।कि मारकुंडी घाटी की चढ़ाई के समीप तेज रफ्तार से जा रही ट्रक के चपेट में आने से महिला मायावती का घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जब कि एक महिला और मोटरसाइकिल चालक को हल्की-फुल्की चोट के साथ सुरक्षित बच गए।जो मायावती देवी पुत्री कर्मदेव निवासी मकरी थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा बताया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजने के पश्चात तत्काल आवागमन बहाल कर दिया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, रामप्रताप सिंह,सत्यम सरोज , कृष्णा कुमार गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे।