July 29, 2025 10:20 AM

Menu

मारपीट : रात्रि में सोए व्यक्ति को पीटकर किया घायल।

खलियारी- सोनभद्र
वीवीएस मौर्य /सोनप्रभात

रायपुर थाना क्षेत्र के मझुई गाव में सोमवार की रात्रि में 11बजे के लगभग कुछ दबंगो द्वारा एक व्यक्ति को मार कर घायल कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के सोहदवल गाव निवासी बालेश्वर पटेल पिता भागीरथी ने कई वर्षों से ग्राम पंचायत बनबहुआर के टोला मझुई में अपने पुश्तैनी खेत पर घर बनाकर खेतीवारी कर वही पर रहते थे। बताया गया कि सोमवार के रात 11 बजे के लगभग में सोए हुए थे तभी कुछ लोगों द्वारा बालेश्वर पटेल को लाठी डंडा से मारने लगे। शोरगुल सुन कर बगल वाले मौके पर आये और बीच बचाव किया और 112 नं पुलिस को सूचना दिया गया ।तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में भर्ती कराया गया। व्यक्ति के सर फटने व हाथ पैर फैक्चर होने के कारण गम्भीर स्थिति देख डाक्टरो ने इलाज कर जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया। इस संबध में इंस्पेक्टर कमलेश पाल से वार्ता किया गया तो बताये की कुछ लोगो के उपर एफ आई आर दर्ज कराई गई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On