July 22, 2025 11:17 PM

Menu

मालवाहक वाहन के धक्के से दो भैंसों की मौत।

खलियारी/सोनभद्र
वेदव्यास सिंह मौर्य – सोनप्रभात

लाकडाउन के दौरान गैर प्रांतो से यातायात न होने पाए के निर्देश को रायपुर पुलिस धज्जियां उड़ा रही है। रायपुर थाना क्षेत्र के एक माल वाहन पिकअप ने गुरुवार को अल सुबह बिहार राज्य के अधौरा थाना क्षेत्र के धरती माई के पास सड़क पार कर रही बल्ली यादव निवासी कन्हानार की भैंस को टक्कर मार दी । जिससे दो भैसों की मौके पर मौत हो गयी। जबकि दो की बुरी तरह से घायल है।

लोगों ने पीकअप को बंधक बना कर रखे हुए हैं।
समाचार लिखे जाने तक पीकअप ग्रामीणों के कब्जे मैं है छतिपूर्ति की बात चल रही है ।
कोरोना वायरस के गति को फैलने से रोकने के लिए लाक डाऊन लगाकर जिला प्रशासन रात दिन एक करके लोगों को घर में रहने की अपील कर रहा है, और बाहरी व्यक्तियों के भी प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हुआ है और जरूरत मंद लोगों को राहत सामाग्री पहुँचा रहा है । जनपद में यातायात को भी बंद किया है, लेकिन रायपुर थाना क्षेत्र से एक दर्जन पीकअप अबैध माल लेकर लाक डाऊन में भी प्रतिदिन रात में बिहार राज्य के लिए बेखौफ होकर जा रहीं है। तथा रात में ही वापस आ जाती है।

जबकि अभी दो दिन पुर्व ही डी0 एम 0और एस 0पी 0ने यू0 पी 0बिहार बार्डर पर पहुंच कर पुलिस के जवानों को क्षेत्र में लाक डाऊन का पालन कराने के लिए दिशानिर्देश साथ दिए थे ।साथ ही गैर प्रांत से आवागमन किसी भी हाल में न होने का भी निर्देश दिए थे । लेकिन डी 0एम 0व एस0 पी0 का भी निर्देश का पालन नहीं हो रहा है ,अगर होता रहता तो शायद आज दो भैस की जान नहीं गयी होती। अभी एक सप्ताह पूर्व उजारी डीह सुअरसोत मे ही एक स्कार्पियो ने भैस को धक्का मारी थी जिसमें भैंस की मृत्यु हो गई थी।लेनदेन कर मामले को खत्म करने में सुअरसोत चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किया था।लाकडाउन के रूप में रायपुर पुलिस को एक बहाना मिल गया है।इसके आड़ मे सभी अबैध धंधे शराब. गांजा. अनाज तस्करी. पशु तस्करी जोर शोर से संचालित हो रही है।ऐसे में लाकडाउन रायपुर पुलिस पालन करा सके मुमकिन नहीं है।जबकि बिहार के कैमूर जिले में भी संक्रमित मरीज हैं।वहां से हर रोज दर्जनों वाहन आ जा रही हैं।एक भी संक्रमित मरीज सम्पर्क में आया तो सोनभद्र का क्या होगा.. ??

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On