- 👉माले आफिस पर हमला पुलिस व अपराधियों की सांठ-गांठ का परिणाम।
👉पी यू एच आर ने जताया कड़ा आक्रोश
राबर्ट्सगंज सोनभद्र 31 अगस्त 2021
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
भाकपा(माले) कार्यालय पर हमला राबर्ट्सगंज पुलिस और अपराधियों की सांठ-गांठ का नतीजा है। यदि तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो धारावाहिक आंदोलन में उतरेगी पार्टी। उपरोक्त बातें माले की राज्य स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज पर आयोजित मार्च एवं प्रदर्शन के दौरान कही। उल्लेखनीय है कि विगत 28 अगस्त को बड़ी संख्या में हथियारबंद गुंडों ने माले जिला कार्यालय पर हमला कर दिया कार्यालय सचिव व अन्य कार्यकर्ताओं को बुरी तरह मारा पीटा और गैस सिलेंडर, कागजात एवं राज्य सम्मेलन हेतु इकट्ठा धनराशि भी लूट लिया। उन्होंने कहा कि घटना के पूर्व पुलिस का कार्यालय आना, मुकदमे के कागजात मांगना और फिर उसके पीछे तत्काल हमले की घटना, पुलिस और अपराधियों की सांठ-गांठ को स्पष्ट करता है। माले नेता ने कहा कि तत्काल तहरीर के बावजूद अभी तक एफआईआर भी नहीं दर्ज हुई है।

राज्यपाल के नाम संबोधित मांगपत्र के जरिए हमला व लूट को अंजाम देने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने, साज़िश में शामिल पुलिस अधिकारियों की जांच कराकर उन्हें दंडित करने, सिविल कोर्ट के मुकदमे का सम्मान करते हुए पार्टी आफिस संचालन में किसी भी व्यवधान को रोकने, एवं लूटे गए सामान व नगदी वापस कराने सहित कई अन्य मांगें की गईं।
मार्च व प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव सुरेश कोल, शंकर कोल, नोहर भारती, शिवकुमार, बजरंगी, नंदलाल यादव,लालती देवी, प्रेमशंकर भारती, दीनानाथ,कलीम, जुबेदा खातून, चारु,लालजी भारती,कमली, दयाराम,राजू आदि ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल थीं। उधर पी यू एच आर व दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा है कि मानवाधिकार का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जाए l

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

