November 22, 2024 10:26 AM

Menu

मुखिया के सहयोग से सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी परिवार के लोगो को होगा खाद्यान्न का मुफ्त में वितरण

  • पत्र लिखकर कोटा दुकान को भुगतान हेतु कराया,अवगत ग्रामीणों को मुफ्त में दे राशन
  • ग्रामीणों के हित में गरीब परिवार हेतु अच्छी पहल, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

बभनी / सोनभद्र- सोनप्रभात उमेश कुमार

बभनी। विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा चपकी के ग्राम प्रधान परवेज अख्तर के द्वारा चपकी के अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में मुफ्त खाद्यान्न बितरण किया जाएगा।

जिसमे उन्होंने बताया कि हमारे ग्रामसभा में कुल 105 अन्त्योदय कार्डधारक हैं तथा पात्र गृहस्थी 413 है जिसमे कुल कार्डधारकों को मिलाकर 518 लोग हैं।

जिनमे शासन द्वारा 197 कार्डधारकों को फ्री में राशन मिलना है और बाकी के 321 कार्डधारकों का पैसा कोरोना वायरस के प्रकोप से परेशान जनता की दर्द को समझते हुए ग्राम प्रधान चपकी परवेज अख्तर ने पत्र के माध्यम से जानकारी दिए।।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मेरे ग्राम पंचायत में सुबह और शाम का भोजन प्राथमिक विद्यालय से तैयार कर जरूरतमन्दों के घर तक भेजा जा रहा है

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On