सोनभद्र:/जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर आज दिनांक 07-06-2023 को ब्लाक घोरावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेलाटाड
मे महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित लाभार्थी पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन । कार्यक्रम में महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना अन्तर्गत आठ लाभार्थियों का चिन्हाकन किया गया साथ ही बताया गया कि ब्लाक घोरावल व कर्मा अन्तर्गत चिन्हित ग्राम पंचायत में कैम्प का आयोजन हो गया एवं मौकेपर उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को बाल विवाह,बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति व घरेलु हिंसा आदि के रोकथाम हेतु विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी,महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित विभिन्न संस्थाओं और हेल्पलाइन नम्बरों 112,1090,1098, 181,1076,108,आदि के बारे में जानकारी दी गई, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह आदि सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया एवं बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया, वन स्टाप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह द्वारा बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर में हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को अस्थाई आश्रय, पुलिस डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसका उद्देश्य एक ही जगह पर पीड़ित महिलाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान कराया जाना है पीड़ित महिला/ बालिका को तत्काल आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सुविधाएं वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है इस समय जनपद मे जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी परिसर में अस्थाई रूप से संचालन किया जा रहा है मौकेपर खंड शिक्षा अधिकारी – अशोक कुमार सिंह फील्ड कोऑर्डिनेटर एजुकेट गर्ल्स – मनजीत सिंह केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह ओआरडब्ल्यू – शेषमणि दुबे जिला समन्वयक- साधना मिश्रा थाना शाहगंज से पुलिस टीम प्रधानाध्यापक – कांता प्रसाद
ए oआरoपी – धर्मराज सिंह, ग्राम स्वराज समिति के सदस्य अश्विनी कुमार, धर्मेन्द्र कुमार , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इरफान खान एवं ग्राम सभा की बालिका/महिला कुल 88 लोग आदि रहे मौजूद