July 28, 2025 6:12 PM

Menu

मुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद में – पीएम किसान स्व निधि योजना एवं शहरी आवास के लाभार्थियों को एक क्लिक से 77,17,64,750 रुपए जारी।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात

  • 👉877 लाभार्थियों को प्रथम किस्त 43,8500000 रुपए जारी।
  • 👉 138 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त 20,64,07000 रुपए जारी।
  • 👉257 लाभार्थियों को तृतीय किस्त 1268577500 रु०

सोनभद्र जनपद अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिनांक अगस्त, 30 ,2021 को शासन के निर्देशानुसार 10.30 बजे पीएम स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से वर्चुवल संवाद कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 30.08.2021 को नगर पालिका परिषद सोनभद्र के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 लाभार्थी उपस्थित थे।

वर्चुवल संवाद कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जनपद-सोनभद्र के विभिन्न नगर निकायों में प्रथम किस्त के 877 लाभार्थियों को रू0-4,38,50,000.00 द्वितीय किस्त के 138 लाभार्थियों को रू0-2,06,40,700.00 एवं तृतीय किस्त के 257 लाभार्थियों को रू-1,26,85,775.00 कुल धनराशि रू0 7,71,76,475.00 मात्र सिंगल क्लीक के माध्यम से हस्तान्तरित किया गया एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुवल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करने/कैम्प लगाकर उन्हे जागरूक करने तथा उन्हें कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिये गये।

उक्त कार्यक्रम में श्री रामशकल जी, मा0 सांसद, राज्य सभा श्री भूपेश चौबे जी, मा0 विधायक, सदर श्री विरेन्द्र कुमार जायसवाल जी, मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सोनभद्र, श्री आशुतोष कुमार दुबे, अपर जिलाधिकारी, सोनभद्र, श्री प्रदीप गिरि, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सोनभद्र, श्री राजेश उपाध्याय, परियोजना अधिकारी, डूडा-सोनभद्र, मिनहाज उमर सिविल इंजीनियर डूडा सोनभद्र ,सम्मानित मा0 सभासदगण तथा नगर पालिका एवं डूडा के कर्मचारी उपस्थित थे। सपनों का महल गरीबों का आवास के रूप में बनाए जाने का सपना सरकार व देश के जनता का इससे जल्द साकार होगा, अब आने वाले समय में किसी गरीब का कच्चा मकान गिरने से मौत नहीं होंगी, सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर महत्वपूर्ण कार्य को अमलीजामा पहनाने में ईमानदारी से कार्य कर रही सरकार, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On