February 5, 2025 7:29 PM

Menu

मुख्यमंत्री से कब्जा मुक्ति की गुहार -: वन भूमि से कब्जा मुक्त के लिए जिलाधिकारी और वन मंत्रालय को लिखा पत्र।

  • पैसों की खातिर अपने कर्तव्यों का कर रहे घोर विलोप।
  • वन विभाग के जमीन पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा।
  • फुलवार गांव निवासी परमेश्वर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी – सोनभद्र / सोनप्रभात

दुद्धी , सोनभद्र – विंढमगंज वन रेंज के फुलवार गांव में दबंगो द्वारा वन विभाग के भूमि का अवैध कब्जा किया जा रहा है, लेकिन वन विभाग की लापरवाही के कारण जानबूझकर कब्जा दबंगों का कराया जा रहा।  एक मामला प्रकाश में आया है , फुलवार गांव के समोही नाला से सटे वन विभाग के जमीन पर तेंदू व सीधा के पेड़ को काट कर लगभग 10 बीघा में फसल लगा कर मड़ई लगा दिया गया और कब्जा के उद्देश्य से धीरे धीरे विस्तार किया जा रहा है।

इस संदर्भ में फुलवार गांव निवासी परमेश्वर ने पत्र के माध्यम से सोनभद्र जिलाधिकारी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री व डी0एफ 0ओ0  रेनूकूट को अवगत कराया है। जिसमे विंढमगंज वन क्षेत्राधिकारी विजेन्द्र श्रीवात्सव,वन दरोगा,वन समिति अध्यक्ष पर सीधा आरोप लगाया है गया है, कि- ” सभी के सहमति से कब्जा कराया जा रहा है। जबकि कब्जाधारी दबंग द्वारा कहा जाता है, कि मैं वन विभाग को पैसा देकर जमीन खरीदा हू जो करना है, कर लो।”

शिकायत कर्ता परमेश्वर ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान इस आशय से आकृष्ट कराया है, कि “उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक उच्च स्तरीय जांच टीम गठन कर मामले की निष्पक्ष जांच हो साथ ही वन क्षेत्राधिकारी विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव वन दरोगा और वन समिति अध्यक्ष के मिलीभगत कर वन भूमि पर कब्जा का खेल दो बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है, इसका पर्दाफाश हो।

 

अन्यथा जंगल मरुस्थल के रूप में तब्दील हो जाएगा और जिम्मेदार संस्थाएं मुकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहेगी। जिसका खामियाजा मानव प्राणी जीव जंतु और पर्यावरण प्रेमी को भुगतना पड़ेगा इंसाफ की दरकार है, शिकायतकर्ता एवं आम जनमानस को न्याय हो।”

 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On