August 4, 2025 9:21 PM

Menu

मुहर्रम के जुलूस बभनी में इनोवा कार धक्का मारकर भागते हुए पहुंचा म्योरपुर थाना क्षेत्र, पकड़ा गया भारी गांजा की खेप, जाने पूरा मामला।

  • सोनभद्र पुलिस का तस्करों पर करारा प्रहार: म्योरपुर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को इनोवा कार सहित दबोचा, लगभग 64 किलो गांजा बरामद।

रिपोर्ट – आशीष गुप्ता / बाबूलाल शर्मा/ सोन प्रभात

सोनभद्र पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार किए जा रहे सख्त प्रहार के तहत थाना म्योरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक इनोवा कार समेत कुल 64 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 12 लाख 82 हजार रुपये आंकी गई है।

उच्चाधिकारियों के निर्देश में की गई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व व दिशा-निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। उनके निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में यह संयुक्त कार्रवाई संपन्न हुई।

दिनांक 06 जुलाई 2025 को थानाध्यक्ष म्योरपुर कमल नयन दूबे क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि बभनी थाना क्षेत्र में एक इनोवा कार ने एक्सिडेंट करने के बाद म्योरपुर की ओर भागने का प्रयास किया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 13:10 बजे बघमन्दवा क्षेत्र में जंगल के किनारे उस वाहन की घेराबंदी कर दी। इस दौरान सैकड़ों बाइक सवार कार के पीछे लगे हुए थे। इनोवा कार जंगल के रास्ते में डालकर फंसे कार सवार।

तस्करों से गांजा की बड़ी खेप बरामद

उक्त इनोवा कार (संख्या UP70CX0776) की तलाशी लेने पर उसमें लदी दो बोरियों से कुल 64 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने वाहन में सवार दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने उड़िसा से गांजा लाकर प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र तक पहुंचाने की बात कबूल की।

पूछताछ में खुलासा – नकली नंबर प्लेट और संगठित गिरोह

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे उड़िसा के फुलवानी स्थित जड्डू पतारा से गांजा लाकर प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र में रहने वाले ऋतिक पाण्डेय को सुपुर्द करते थे। इस कार्य के बदले उन्हें प्रति ट्रिप ₹20,000 मिलते थे। तस्करी के दौरान वाहन में कूटरचित नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर पुलिस से बचने की कोशिश की जाती थी। अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि इस नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी जानकारी मुख्य सरगना ऋतिक पाण्डेय के पास है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. शक्ति कुमार गोस्वामी, पुत्र नवीन कुमार गोस्वामी, निवासी 6/440 EWS विकास कॉलोनी, झूंसी, प्रयागराज (उम्र – 26 वर्ष)।
  2. प्रवीण कुमार, पुत्र फुलचंद यादव, निवासी वार्ड नंबर 52, नियर गुड्डू लॉज, थाना झूंसी, प्रयागराज (उम्र – 24 वर्ष)।

फरार / वांछित अभियुक्त

  1. ऋतिक पाण्डेय, निवासी ग्राम गधियावा, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ (वर्तमान पता – झूंसी, प्रयागराज)।
  2. जड्डू पतारा, निवासी फुलवानी, उड़िसा।

 

बरामदगी का विवरण

  • इनोवा कार संख्या UP70CX0776
  • कुल 64 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹12,82,000)
  • दो कूटरचित नंबर प्लेट

कार्रवाई का विधिक विवरण

उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना म्योरपुर में मु.अ.सं. 77/2025 के तहत धारा 8/20/27A/29/60 NDPS Act एवं 319(2), 318(4) BNS में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

  1. कमल नयन दूबे – थानाध्यक्ष, म्योरपुर
  2. उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह – चौकी प्रभारी, लिलासी
  3. हेड कांस्टेबल अतुल कुमार यादव
  4. हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार राय
  5. कांस्टेबल सोनू भारती
  6. कांस्टेबल संदीप पाल
  7. कांस्टेबल चालक अनिल 
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On