July 20, 2025 7:43 PM

Menu

मूंग तोड़ रही रीना को सांप ने डसा ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी, सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत रीना कुमारी पासवान उम्र 14 वर्ष पुत्री स्वर्गीय राम लगन निवासी कोलिनडूभा विंढमगंज सोनभद्र की रहने वाली आज खेत में मूंग तोड़ रही थी की जहरीले सांप ने दाहिने पैर में डस लिया । आनन-फानन में परिजनों के द्वारा दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर ग्रामीणों और परिजनों के सहयोग से रीना का उपचार डॉक्टर विनोद कुमार द्वारा किया जा रहा है । इस समय बारिश के दिनों में अक्सर सर्पदंश की घटनाएं आम जनों को शिकार बनाती है जिससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On